गुरमीत राम रहीम पर आ सकता है बड़ा फैसला, CBI कोर्ट में इस मामले में फाइनल बहस पूरी

The Chopal , Panchkula
Gurmeet Ram Rahim News : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में बंद सज़ा काट रहा है. वहीं जिले पंचकूला सीबीआइ कोर्ट में रंजीत सिंह हत्या मामले में बचाव पक्ष द्वारा फाइनल बहस आज हुई पूरी हो गई है. इस मामले में जल्द बड़ा फैसला आ सकता है. फिलहाल राम रहीम जिले रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है.
वहीं डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर रंजीत हत्या आरोप मामले में आज वीरवार को सुनवाई हुई. CBI कोर्ट में आज लगभग 2:30 घंटे तक फाइनल बहस चली. मामले में मुख्य आरोपित गुरमीत राम रहीम के वकील अमित तिवारी की और से फाइनल बहस पूरी की गई. सुनवाई के दौरान मामले में मुख्य आरोपित राम रहीम व कृष्ण लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश हुए.
पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने राम रहीम को ही हत्या का दोषी बताया था
बता दें, रंजीत हत्या मामले में खट्टा सिंह ने राम रहीम को ही हत्या का दोषी बताया था. राम रहीम पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने कोर्ट में बयान दिया था कि डेरा प्रमुख को लगता था कि साध्वियों के यौन शोषण के पत्र जगह-जगह भेजने के पीछे डेरा मैनेजर रंजीत सिंह का ही हाथ था. खट्टा सिंह ने कहा था- रंजीत ने गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी, इसलिए गुरमीत राम रहीम ने मेरे सामने 16 जून 2002 को सिरसा डेरे में उसको मारने के आदेश दिए थे.’ रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या की गई थी.
वहीं मामले में अन्य आरोपित अवतार, जसवीर और सबदिल प्रत्यक्ष रूप से CBI कोर्ट में पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी. 18 अगस्त को बचाव पक्ष फाइनल बहस के दस्तावेज कोर्ट में जमा करेगा. वहीं सीबीआई कोर्ट द्वारा सीबीआइ से पूछा जाएगा कि क्या CBI कोई और बहस इस मामले में करना चाहती है. अगर सीबीआई इस मामले में और कमेंट नहीं करने की बात कहेगी तो CBI कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रखा जा सकता है. Gurmeet Ram Rahim News