![]()
कोरोना के वजह से शिक्षा प्रणाली पर गहरा असर पड़ा है. लेकिन विभाग तेजी से सुधार कार्यों में जुटा हुआ है बीते 2 दिन पहले हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द की गई थी वहीं एक जानकारी बता दें की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा.
इसके बाद इंटरनल असेसमेंट के आधार पर 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. महामारी के चलते अभी हालात परीक्षा करवाने के अनुकूल नहीं हैं. यदि कोई बच्चा परीक्षा देना चाहता है तो परिस्थितियां सामान्य होने पर ऐसे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जा सकती है.
हरियाणा प्रदेश के शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाएं के परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट के आधार तैयार किए जा रहे हैं. रिजल्ट घोषित करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है. बता दें कि सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद कर दी गई थीं. अब विभाग रिजल्ट की तैयारी कर रहा है.
यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!