हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन 20 साल बाद पटरी पर दौड़ी, सिरसा व इन जिलों से पहुंचेगी दिल्ली

The Chopal , Rohtak
Haryana Express Train Ran : लगभग 20 साल के लंबे और फिर से हरियाणा एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ी. सोमवार सिरसा से लेकर कोसली तक के लोगों के लिए खुशियाँ लेकर आया. यहां के लोगों की काफी पुरानी मांग पूरी हो गई है. सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार से शुरू हो गई.
रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के लिए सोमवार सुबह रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव कोसली स्टेशन पर पहुंचे व रेलगाड़ी को राजधानी दिल्ली रवाना किया. इस ट्रेन का सबसे बड़ा फायदा सैनिकों की खान कहे जाने वाले कोसली इलाके को होगा, बता दें की यहां के पूर्व सैनिक लंबे समय से इस ट्रेन को चलाने की मांग करते आ रहे थे.
जिले रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने इस मांग को रेलमंत्री के सामने भी रखा था. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह एक्सप्रैस ट्रेन जिला सिरसा से चलकर दिल्ली तिलक ब्रिज स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन सिरसा स्टेशन से रात करीब 2 बजे चलेगी. उसके बाद हिसार, हांसी, भिवानी होते हुए सुबह सवा 6 बजे कोसली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. 7 बजकर 25 पर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी. यहां ठहराव के बाद ट्रेन दिल्ली रवाना होगी.
बहुत लोगों को होगा फायदा
20 साल पहले तक यह हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन इसी रूट पर चलती थी, जिससे सबसे बड़ा फायदा कोसली इलाके को ही था, क्योंकि इस ट्रेन के जरिए यहां का जुड़ाव सीधे राजधानी दिल्ली से थी. परंतु उसके बाद अचानक ट्रेन को बंद कर दिया गया था. उसके बाद से ही लगातार कोसली के पूर्व सैनिक व सैनिक इस ट्रेन को चलाने की मांग करते आ रहे थे.
जानकारी बता दें की सैनिकों की सबसे ज्यादा संख्या पूरे हरियाणा में कोसली में ही है. सैनिकों को दिल्ली जाने के लिए पहले रेवाड़ी व उसके बाद ट्रेन या फिर बस पकड़कर जाना पड़ता था. अब यह ट्रेन शुरू हो चुकी है. ऐसे में पूर्व सैनिकों और सैनिकों को फायदा मिलेगा और वहीं रेवाड़ी के रास्ते रोजाना दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए भी यह ट्रेन काफी बड़ी राहत देने वाली है. Haryana Express Train Ran