हरियाणा के खेल मंत्री का बड़ा एक्शन, 4 कर्मचारियों को किया सस्पैंड

The Chopal , Haryana
Haryana Sports Minister Big Action : हरियाणा प्रदेश के खेलमंत्री सरदार संदीप सिंह ने पिहोवा नगपालिका के 4 कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है. सोमवार को खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया. यहां खेलमंत्री ने गहराई से जांच की तो पाया कि जनवरी महीने की डाक भी अब तक पैंडिंग पडी हैं.

वहीं सफाई व्यवस्था भी चौपट मिली. निरीक्षण के दौरान खेलमंत्री ने 4 कर्मियों को सस्पैंड कर दिया. उन्होंने स्टाफ को निर्देश भी दिये कि भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा.
वहीं साथ ही संदीप सिंह ने अन्य कर्मचारियों को इमानदारी से काम करने की नसीहत दी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई काम में लापरवाही बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सफाई व्यवस्था भी मिली बिलकुल ख़राब
औचक निरीक्षण के दौरान संदीप सिंह ने सफाई व्यवस्था पर भी असंतुष्ट नजर आए. नगरपालिका कार्यालय में सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई थी. जिसको लेकर उन्होंने साफ सफाई सही ढंग से और व्यवस्था को दुरूस्त कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए. haryana sports minister big action