हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने SC को किया ससपेंड , जानें पूरा मामला

The Chopal , Gurugram
Home Minister Vij Suspends SC : हरियाणा के जिले गुरुग्राम में मेयर और एसई (SE) के बीच चल रहे विवाद में प्रदेश के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने एसई रमेश शर्मा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
बता दें की बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अनिल विज से मेयर व पार्षदों ने मुलाकात कर एसई रमेश शर्मा को निलंबित करने व जिले गुरुग्राम से बाहर तबादला करने के लिए पत्र सौंपा.
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक डीसीपी स्तर पर एमिनेंट (प्रमुख) व्यक्तियों की एक कमेटी बनाई जाए जिनके साथ महीने या 2 महीने में अलग-अलग विषयों को लेकर चर्चा होनी चाहिए. इससे जहां एक ओर आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा वहीं उससे फीडबैक भी मिलेगा तथा पुलिस की जनता में छवि सुधरेगी.
देश के हर जिला में साईबर थाना हो
इसके अलावा, वे चाहते हैं कि प्रदेश के हर जिला में साईबर थाना हो, लेकिन अभी रेंज के स्तर पर साईबर थाने खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में नए डीजीपी आ गए हैं और अब पुलिस भर्ती प्राथमिकता पर रहेगी. विज यह जानकारी आज गुरूग्राम में पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ बैठक करने उपरांत दीं.
मीटिंग में अनिल विज ने तक़रीबन 3 घंटे तक जिले गुरूग्राम में कानून व्यवस्था की हर पुलिस उपायुक्त के क्षेत्रवार जानकारी हासिल की, जिसमें खासतौर पर जघन्य अपराध की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी गई. हर डीसीपी से पूछा गया कि उसके क्षेत्र में जघन्य अपराधों के कितने केस लंबित हैं और उसके पीछे कारण क्या हैं.
सप्ताह में कम से कम एक पुलिस थाने को जरूर चैक करें
उन्होंने पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वह सप्ताह में कम से कम एक पुलिस थाने को जरूर चैक करें व वहां पर रजिस्टर में एंट्री भी करें. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हर रोज अपने कार्यालय में प्रातः 11 बजे दोपहर 12 बजे तक जनता दरबार लगाने के आदेश देते हुए कहा कि दरबार में मिलने वाली शिकायतों का रजिस्टर या कम्प्यूटर में दर्ज करें. उन्होंने कहा कि सब कुछ रिकॉर्ड पर होना चाहिए और जिस शिकायत पर केस दर्ज हो सकता है, उस पर तत्काल मामला दर्ज करें और जो रिजेक्ट होती हैं उसके बारे में भी शिकायतकर्ता को सूचित करें. home minister Vij suspends SC