The Chopal

चायवाले ने कोल्ड ड्रिंक उधारी के पैसे मांगे तो दर्जी ने पेट में घोंप दी कैंची, हुई मौत

The Chopal , Kaithal kaithal Khabar : हरियाणा प्रदेश में जिले कैथल के तलाई बाजार में उधारी मांगने पर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रितेश नामक व्यक्ति तलाई बाजार में चाय की दुकान चलाता था. जिससे उसके परिवार का पालन पोषण चलता था तलाई बाजार में चाय वाले
   Follow Us On   follow Us on
चायवाले ने कोल्ड ड्रिंक उधारी के पैसे मांगे तो दर्जी ने पेट में घोंप दी कैंची, हुई मौत

The Chopal , Kaithal

kaithal Khabar : हरियाणा प्रदेश में जिले कैथल के तलाई बाजार में उधारी मांगने पर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रितेश नामक व्यक्ति तलाई बाजार में चाय की दुकान चलाता था. जिससे उसके परिवार का पालन पोषण चलता था

तलाई बाजार में चाय वाले के पास ही एक राजू नामक टेलर की दुकान है. जब चायवाला रितेश सोमवार शाम को टेलर राजू से कोल्डड्रिंक का पैसा मांगने गया तो उनकी पैसों को लेकर कुछ आपस मे कहासुनी हो गई. जिसके बाद राजू ने रितेश के पेट मे कपड़ा काटने वाली कैंची मार दी.

तभी गंभीर रूप से घायल रितेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसकी इलाज के दौरान कुछ दिनों बाद मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआत में 307 का पर्चा दर्ज किया था परंतु रितेश की मौत के बाद 302 का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी बता दें की रितेश के परिवार में उनकी पत्नी व एक बच्चा है जिनका अकेला सहारा मृतक रितेश ही था.

मृतक रितेश की पत्नी गई थी मायके

रितेश के परिजनों ने बताया कि घटना के दिन उसके भाई रितेश की पत्नी घर पर नहीं थी. वह अपने मायके में गई हुई थी. उन्होंने बताया कि रितेश का एक लड़का है, जिसकी आयु सिर्फ 5 वर्ष की है. घटना के दिन रितेश घर में अकेला ही था. रितेश का बड़ा भाई जतिन दिल्ली में रहता है.

चायवाले ने कोल्ड ड्रिंक उधारी के पैसे मांगे तो दर्जी ने पेट में घोंप दी कैंची, हुई मौतआरोपीत की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी,

कैथल सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. kaithal Khabar

जिला सिरसा से बिहार समेत 5 राज्यों के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और तारीख