Karnal News : बच्चों को नहर किनारे खड़ा कर मां-बाप ने लगाई छलांग, लोग बचाव में कूदे

The Chopal , Karnal
हरियाणा प्रदेश के जिले करनाल की शिव कॉलोनी के पास नहर में पति पत्नी ने नहर किनारे बच्चों को खड़ा करके छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन गनीमत रही आस पास खड़े लोगों ने नहर में छलांग लगाकर दोनों को बड़ी ही मुश्किल से बाहर निकाला. जिले करनाल पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. और हालत अभी ठीक बताई जा रही है. बता दें की करनाल में इस सप्ताह में यह दूसरा मामला सामने आया है. (Karnal News)

मिली जानकारी के मुताबिक करनाल जिले के जुंडला गांव के एक परिवार ने आत्महत्या करने की कोशिश की. अपने दोनों बच्चों को नहर किनारे खड़ा करके मां बाप ने नहर में छलांग लगा दी. परंतु जैसी ही वहां आस पास खड़े लोगों ने दोनों को नहर में कूदते देखा तुरंत उन्होंने दोनों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. लोगों ने दोनों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया और पुलिस को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. हालत अभी ठीक बताई जा रही है Karnal News
एक सप्ताह पहले एक अन्य महिला ने लगाई थी छलांग,

एक सप्ताह पहले भी जिले करनाल में एक और महिला ने नहर में छलांग लगा दी थी. महिला के नहर में कूदने के बाद लोगों ने उसे पानी के साथ बहते हुए देखा. इसी बीच में गोताखोरों व पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी. गोताखोरों ने घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर आगे जाकर गोताखोरों ने महिला के शव को नहर के बाहर निकाला था, महिला मानसिक तौर पर परेशान बताई जा रही थी.