The Chopal

हरियाणा पुलिस में तैनात है महाबली, जिनको आता है 18 नंबर का जुता, जानिए रोचक जानकारी

हरियाणा प्रदेश में भीम के नाम से मशहूर 7 फुट 5 इंच लंबे महाबली ने बताया कि कभी वह अपनी लंबाई को लेकर हीन भावना के शिकार थे, परंतु आज उन्हें इस पर गर्व महसूस हो रहा है. जब लोग उन्हें देखते हैं तो उनके करीब आते है. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा पुलिस में तैनात है महाबली, जिनको आता है 18 नंबर का जुता, जानिए रोचक जानकारी

हरियाणा प्रदेश में भीम के नाम से मशहूर 7 फुट 5 इंच लंबे महाबली ने बताया कि कभी वह अपनी लंबाई को लेकर हीन भावना के शिकार थे, परंतु आज उन्हें इस पर गर्व महसूस हो रहा है. जब लोग उन्हें देखते हैं तो उनके करीब आते है. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, हमेशा कदम-कदम आगे बढ़ते रहना चाहिए कामयाबी जरूर मिलती है,
बता दें की रविवार को द्रोणाचार्य अवॉर्डी कृष्ण हुड्डा की और से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

हरियाणा पुलिस में तैनात है महाबली, जिनको आता है 18 नंबर का जुता, जानिए रोचक जानकारी इस कार्यक्रम में महाबली पहुंचे थे और उन्होंने वहां मौजूद सबका ध्यान को अपनी आकर्षित किया. राजेश मूल रूप से नारायणगढ़ के समीप ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते है. फिलहाल वह करनाल जिले के मधुबन पुलिस अकादमी में फिलहाल तैनात है. उन्हें सड़कों के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस जिम्मेदारी के तहत ही व राहगीरी व अन्य सामजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है,

एक रोचक जानकारी बता दें राजेश के पांव में 18 नंबर का जूता आता है. यह जूता उन्हें विदेश से विशेष आर्डर पर काफी महंगें दामों पर मंगवाना पड़ता है. कस्टम ड्यूटी के कारण उन्हें लगभग 14000 रूपये में जूता खरीदना पड़ता है. इसी तरह कभी उन्हें आवागमन करना होता है तो बसों और गाड़ियों में इतनी अधिक लंबाई होने के कारण उन्हें एंट्री से वंचित रहना पड़ता है.

महाबली राजेश 2012 में हरियाणा पुलिस में शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्हें कुश्ती खेलने के लिए जापान जाने का मौका मिला था. वहां लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. आज भी देश के जिस हिस्से में रह जाते हैं, लोग उन्हें घेर लेते हैं और उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते हैं जिससे उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की लंबाई 5 फुट 4 इंच है और बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों की ऊचाई भी सामान्य है. वह एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं. इसलिए उन्हें खेतों और गांवों से काफी लगाव है. उन्होंने बताया कि द ग्रेट खली उनके काफी अच्छे दोस्तों में से एक है. अक्सर वह मिलतें रहते है,

हरियाणा में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव से बचाव को लेकर भाजपा नें लिया बड़ा फैसला,