The Chopal

New Agricultural Laws Back : नए कृषि क़ानून होंगे वापिस प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा कही यह बात जानिए

The Chopal , Breaking New Agricultural Laws Back : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस संबोधन में मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा ऐलान किया. अपने 18 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को नेक नीयत के साथ लाई थी,
   Follow Us On   follow Us on
New Agricultural Laws Back : नए कृषि क़ानून होंगे वापिस प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा कही यह बात जानिए

The Chopal , Breaking

New Agricultural Laws Back : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस संबोधन में मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा ऐलान किया. अपने 18 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को नेक नीयत के साथ लाई थी, लेकिन यह बात हम किसानों को समझा नहीं पाए. सुबह 9 बजे शुरू हुआ उनका संबोधन कोरोना के दौर में देश के नाम 11वां संदेश था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी अभी घोषणा की है की हम किसानों को समझा नहीं पाए इसलिए नए कृषि क़ानून वापिस लेने की घोषणा कर दी है इन्होने कहां है की किसान आंदोलन ख़त्म करे और घर वापिस लोटे.

New Agricultural Laws Back : नए कृषि क़ानून होंगे वापिस प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा कही यह बात जानिए

मोदी ने कहा कि किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए दस हजार एफपीओ किसान उद्पादक संगठन बनाने की भी प्लनिंग है, इस पर 7 हजार करोड़ रुपए का फंड खर्च किए जा रहे हैं. हमने क्रॉप लोन बढ़ा दिया. यानी हमारी सरकार किसानों के हित में लगातार एक के बाद एक कदम उठाती जा रही है. पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. साथियों किसानों की इसी अभियान में देश में तीन कृषि कानून लाए गए थे. देश के किसानों को खासकर छोटे किसानों को फायदा हो. यह मांग देश में लंबे समय से होती रही थी। पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था. इस बार भी संसद में चर्चा हुई मंथन हुआ और यह कानून लाए गए. new agricultural laws back

पराली (अवशेष) जलाने वाले किसानों पर सरकार सख्त, भारी जुर्माना व इतने महीने होगी जेल