OP Chautala Rally News : जेल से बाहर आने के बाद पहली बार ओपी चौटाला करेंगे रैली, पढ़िये पूरी जानकारी

The Chopal , Jind
OP Chautala Rally News : जेल से बाहर आने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला अब विधानसभा चुनाव साधने में लगे हैं. इसके लिए चुनावी रैली आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है.
पहली रैली 25 सितंबर को जींद में की जाएगी. इस दौरान वह अगले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का मेनिफेस्टो भी जनता के सामने रखेंगे.चूंकि जेल से बाहर आने के बाद यह चौटाला की पहली रैली होगी, ऐसे में पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है.
पार्टी का दावा है कि प्रदेश में बूथ स्तर तक 60 हजार पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है. पार्टी की ओर से 21 अगस्त को बैठक रखी गई है, जिसमें संगठन को लेकर चर्चा की जाएगी.इसके बाद जल्द रैली को लेकर भी मंथन करने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है.
ऐसे में ताऊ देवीलाल के जन्म दिवस पर होने वाली सम्मान दिवस रैली में इस बार चौटाला पिता-पुत्र कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. क्योंकि यह रैली इनेलो (INLD) के भविष्य पर भी असर डालेगी. इसलिए चौटाला पिता-पुत्र इस रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं.
तीसरा मोर्चो बनाने को पार्टी प्रमुखों से मिल रहे चौटाला
चौटाला यह बात पहले ही कह चुके हैं कि वे 25 सितंबर को तीसरे मोर्चे की घोषणा करेंगे.यानी जींद से मोर्चे का ऐलान हो सकता है.चौटाला अब तक पूर्व पीएम एचडी देवगोड़ा, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और बिहार के सीएम नीतिश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं.
ममता बनर्जी बंगाल में बाढ़ की वजह से नहीं मिल पाईं.फारूख अब्दुला ने पत्र भेजा है कि वे जब भी दिल्ली आएंगे तो मुलाकात करेंगे.चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में आने पर चौटाला से मिलेंगे.शरद पवार से भी बातचीत हुई है.