The Chopal

पुलिस ने बुलेट से पटाखे बजाने वालों के साइलेंसर निकाल रोड रोलर से कुचले,

बुलेट में युवा आजकल नए अलग अलग आवाज के साइलेंसर लगवा लेतें है और उनसे पटाखे बजाते है जिससे जनता का ध्यान भटक जाता है और भी बहुत सारी हानियों को देखते हुए पुलिस ने पटाखे मारने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. बाहर से साइलेंसर लेकर बाइक में फिट करके डरावनी
   Follow Us On   follow Us on
पुलिस ने बुलेट से पटाखे बजाने वालों के साइलेंसर निकाल रोड रोलर से कुचले,

बुलेट में युवा आजकल नए अलग अलग आवाज के साइलेंसर लगवा लेतें है और उनसे पटाखे बजाते है जिससे जनता का ध्यान भटक जाता है और भी बहुत सारी हानियों को देखते हुए पुलिस ने पटाखे मारने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. बाहर से साइलेंसर लेकर बाइक में फिट करके डरावनी आवाज निकाल कर लोगों में सहम पैदा करने वाले 28 बाइकों के साइलेंसर पुलिस ने उतारे हैं. इन सभी साइलेंसर को मौके पर ही सड़क पर रखकर रोड रोलर से तुड़वा दिया गया. साथ ही बाइक चालकों से आगे से ऐसा न करने की शपथ दिलाई. बुलेट बाइक से पटाखे मारने वालों की पंजाब के जिला बरनाला में अब खैर नहीं है.

पुलिस ने बुलेट से पटाखे बजाने वालों के साइलेंसर निकाल रोड रोलर से कुचले,पंजाब बरनाला जिला पुलिस ऐसा करने वालों पर अब सख्त हो गई है. एसएसपी बरनाला के आदेश पर बुलेट बाइक से पटाखे मारने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. थाना सीटी बरनाला की पुलिस ने नाकाबंदी करके 28 पटाखे वाले बुलेट बाइक से साइलेंसर उतार कर उनके चालान किए. साथ ही दोबारा प्रयोग न होने से रोकने के लिए साइलेंसर को सड़क पर रख कर उनपर रोड रोलर चलवा उन्हें तुड़वा दिया है.

जानकारी के मुताबिक जिला बरनाला थाना सिटी के एसएचओ लखविन्दर सिंह ने बताया कि बरनाला के एसएसपी सन्दीप गोयल के नेतृत्व में पुलिस की तरफ से शरारती तत्वों के खिलाफ मुहिम शुरु की गई है, जिसके तहत शहर के अलग-अलग स्थानों पर नाके बन्दी करके बुलेट बाइक की चेकिंग की जा रही है.

पुलिस ने बुलेट से पटाखे बजाने वालों के साइलेंसर निकाल रोड रोलर से कुचले,जिन बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वाले साइलेंसर लगे हुए हैं, उनपर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके बाइक के साइलेंसर उतारे गए. बुलेट चालकों के के चालान करके उतारे गए साइलेंसर तोड़े जा रहे हैं, जिससे इनका दोबारा से इस्तेमाल न किया जा सके.

25 वर्षीय अध्यापिका अपहरण मामले में नया मोड़, अपनी मर्ज़ी से गई थी जयपुर,