The Chopal

पुलिसकर्मी ने पहले माता-पिता की हत्या की, फिर खुद ने खाया जहर, जानिए पूरा मामला

हरियाणा,सोनीपत- हरियाणा के सोनीपत में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक शख्स ने अपने माता-पिता की हत्या के बाद उन्हें आग में झोंक दिया फिर खुद भी जान दे दी. घटना के बाद से इलाके के लोग हैरान हैं कि कोई बेटा अपने माता-पिता के ऐसा कैसे कर सकता है,
   Follow Us On   follow Us on
पुलिसकर्मी ने पहले माता-पिता की हत्या की, फिर खुद ने खाया जहर, जानिए पूरा मामला

हरियाणा,सोनीपत- हरियाणा के सोनीपत में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक शख्स ने अपने माता-पिता की हत्या के बाद उन्हें आग में झोंक दिया फिर खुद भी जान दे दी. घटना के बाद से इलाके के लोग हैरान हैं कि कोई बेटा अपने माता-पिता के ऐसा कैसे कर सकता है,

पुलिसकर्मी ने पहले माता-पिता की हत्या की, फिर खुद ने खाया जहर, जानिए पूरा मामला

राजधानी दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल दीपक ने दिल्ली से सटे सोनीपत जिले के गांव मटिंडू में बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर उन्हें आग में झोंक दिया. इसके बाद दीपक ने चैबारे में जाकर खुद भी जहर खा लिया. इलाज के वक्त उसकी भी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर उसके भाई दिनेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ हत्या कर शवों को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया है. दीपक के भाई दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी व बच्चों के साथ सोनीपत में रहते हैं और माता-पिता गांव मटिंडू में रहते हैं. दीपक भी वहीं रहता था. सुबह उनके पिता रामधन के फोन से कॉल आई कि घर में आग लग गई है. इसके बाद वह बात करने की कोशिश करते रहे, लेकिन पिता से बात नहीं हो पाई तो बाद में पड़ोसियों को सूचना दी,

ख़बर के मुताबिक जानकारी लगने पर पड़ोसी दीवार फांदकर अंदर पहुंचे तो वहां माता-पिता के अधजले शव वहां पड़े थे और वहीं घर में दीपक के मुंह से झाग निकल रहा था. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. पिता रामधन स्वास्थ्य विभाग से चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि मां किताब कौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं. एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रामधन व किताब कौर के सिर पर धारदार हथियार से चोट मारने के निशान थे. मौके से खून से सनी चादर, कुल्हाड़ी, कैंची व जहरीली गोलियों का पैकेट मिला है. आशंका है कि दीपक ने कुल्हाड़ी से माता-पिता की हत्या की और आग लगा दी, फिर खुद जहर खा लिया,

पुलिसकर्मी ने पहले माता-पिता की हत्या की, फिर खुद ने खाया जहर, जानिए पूरा मामला

ख़बर के अनुसार इस सारे मामले में देखने में यह आया है कि यह वारदात घरेलू कलह के चलते हुई है. सिपाही दीपक का पत्नी से काफ़ी समय से विवाद चल रहा था. पत्नी करीब एक साल से मायके में रह रही है. जून 2020 में पत्नी के ममेरे भाई पर हमला करने के आरोप में दीपक को जेल जाना पड़ा. नौकरी से सस्पेंड हुआ. अक्टूबर में जमानत पर आया. अब नौकरी पर बहाल हो गया था. पड़ोसियों का कहना है कि दीपक पत्नी से विवाद को लेकर तनाव में था. माता-पिता से भी विवाद होता था. पुलिस ने बताया कि शक के अाधार पर सिपाही दीपक पर हत्या का केस दर्ज किया है. दीपक के शव के पास से कुल्हाड़ी, पेट्रोल वाली बोतल व सल्फास की गोलियां मिलीं हैं. दीपक का भाई दिनेश दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है. दीपक की 13 साल की बेटी व 11 साल का बेटा है.

भाजपा कार्यकर्त्ता पर डाली स्याही और साड़ी पहनाई मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए पूरी ख़बर,