सिरसा में 2 लाख रिश्वत लेते सीआईए प्रभारी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने मंडी से किया काबू

The Chopal , Haryana
Sirsa Latest News : हरियाणा के जिला सिरसा में जिला फरीदाबाद से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में डबवाली सीआइए प्रभारी को रंगे हाथों काबू किया है. आरोपित सब इंस्पेक्टर अजय 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. विजिलेंस टीम DSP कैलाश चंद्र की अगुवाई में जिला सिरसा आई है.

मामले में बताया गया है कि अफीम तस्करी के मामले में आरोपित बल्ला निवासी जंड वाला हाल निवासी हुड्डा कॉलोनी के बेटे सुखा ने DG विजिलेंस को शिकायत दी थी. आरोप है कि आरोपित बल्ला के बेटे सुखा ने CIA प्रभारी को पहले भी 1 लाख रुपये दिए थे. CIA प्रभारी ने आरोपित बल्ला को शह देने के आरोप में परिवार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की धमकी दी थी. आरोपित बल्ला अफीम तस्करी के आरोप में जेल में सजा काट रहा है.
विजिलेंस टीम ने मंडी में दी दबीश,
विजिलेंस टीम ने जिला सिरसा में एडिशनल मंडी में सेखों सेल्स कमीशन एजेंट नामक दुकान पर दबिश देकर आरोपित CIA प्रभारी को काबू किया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार गुरदेव सिंह की अगुवाई में विजिलेंस टीम ने रेड की. जांच में सामने आया है कि आरोपित ने कार के नंबर के साथ भी छेड़छाड़ की हुई है. Sirsa Latest News
पढ़िए क्या है पूरा मामला,
मामले में शिकायतकर्ता सुखा ने बताया कि उसका पिता बलदेव सिंह उर्फ बल्ला पैरोल पर जेल से आया हुआ था. परंतु बाद में कोविड एवं हार्ट में तकलीफ होने के कारण वह वापस जेल नहीं गया. इसी वजह वह जेल से गैरहाजिर चल रहा था. इसके बाद 15 जून को CIA प्रभारी अजय कुमार उनके घर आया. CIA प्रभारी ने उनसे 3 लाख रुपये की डिमांड की. उसके बाद 1 लाख रुपये उसे मौके पर ही दे दिए. बाद में इस मामले में उसने DG विजिलेंस को शिकायत दी.