हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने घर में की आत्महत्या, घटना की जांच जारी

The Chopal , Jhajjar
Sub Inspector Commits Suicide : हरियाणा के जिले झज्जर के गांव जहांगीरपुर में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके बाद परिवार वालों को इसका पता चला तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर को संभाला. परंतु जब तक संभाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व जांच में जुट गई. मृतक हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था.
2 माह की ली छुट्टी
जिले झज्जर में ड्यूटी के दौरान उसने लगभग 2 महिने की छुट्टी ली हुई थी. हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक गांव जहांगीरपुर निवासी प्रकाश पुत्र बेद सिंह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे. पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते प्रकाश ने 2 महीने की छुट्टी ली हुई थी. छुट्टी के बाद वे अपने घर पर ही रहते थे. परंतु इसी दौरान बुधवार रात्रि उन्होंने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया. घटना के बाद अन्य परिवार वालों ने उसे देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
लंबी बीमारी से था परेशान
सब इंस्पेक्टर के फांसी लगा आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही बादली थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया गया है. और साथ ही परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने कहीं यह बात
घटना में जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जहांगीरपुर निवासी सब इंस्पेक्टर प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व जांच में जुटी हुई. स्वजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. अभी तक स्वजनों द्वारा बीमारी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. Sub Inspector Commits Suicide