The Chopal

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में लगने वाले गोगामेड़ी मेले को लेकर आई बड़ी अपडेट, देखें

The Chopal , Hanumangarh Update The Gogamedi Fair : राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी में लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध जाहर वीर गोगाजी के गोगामेड़ी मेले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भादव महीने में लगने वाले मेले को इस बार भी स्थगित कर दिया गया है. यहां पर इस बार भी
   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में लगने वाले गोगामेड़ी मेले को लेकर आई बड़ी अपडेट, देखें

The Chopal , Hanumangarh

Update The Gogamedi Fair : राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी में लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध जाहर वीर गोगाजी के गोगामेड़ी मेले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भादव महीने में लगने वाले मेले को इस बार भी स्थगित कर दिया गया है. यहां पर इस बार भी मेला नहीं भरेगा और यात्रियों के लिए मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में लगने वाले गोगामेड़ी मेले को लेकर आई बड़ी अपडेट, देखेंहरियाणा के जिले सिरसा से करीब 50 किलोमीटर दूर राजस्थान के भादरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव गोगामेडी में आयोजित होने वाले मेले में महीने भर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस मेले में इन राज्यों से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान , उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. राजस्थान के देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव अजयसिंह राठौड़ ने 4 अगस्त को एक आदेश जारी किया है.

आदेश में बताई गई मेला ना लगने की वजह

देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश में लिखा है कि राजकीय आत्म-निर्भर मंदिर श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज गोगामेड़ी जिला हनुमानगढ़ का वार्षिक मेला आयोजन के संबन्ध में आयुक्तालय उदयपुर, जिला कलक्टर हनुमानगढ़, एवं सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ कि विस्तृत रिर्पोट एवं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी मंदिर में दिनांक 22 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले मेले को स्थगित किये जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है. उक्त निर्णय सक्षम स्तर से अनुमोदित है.

लाइव दर्शन कर सकतें है भक्तजन

सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए गोगाजी महाराज के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. इसके लिए इंटरनेट पर देवस्थान विभाग द्वारा तैयार की गई गोगाजी महाराज की अधिकारिक वेबसाईट www.gogamedi.org पर क्लिक करने पर गोगाजी के आनलाइन लाइव दर्शन कर सकते हैं. Update The Gogamedi Fair

सीएम फ़्लाइंग ने मारा छापा, पाउडर से नकली दूध बना सिरसा में कर रहे थे सप्लाई