हरियाणा से मानसून वापसी में अभी इतने दिन शेष, देखें कब तक है बारिश की आशंका

The Chopal , Haryana
Weather Alert Today Haryana : हरियाणा के कई जिलों में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से अच्छी बारिश हुई वहीं कहीं कहीं कम बारिश देखने को मिली. दक्षिण पश्चिम मानसून को गुजरने में 14 दिन का समय शेष रहा है. ऐसे में लोगों को आगामी दिनों में भी मानसून की बारिश से राहत मिल सकती है.
लेकिन कई जगह ज्यादा बारिश से पानी भर गया. वंहा फसल खराब होने का भी डर बना हुआ है. पिछले कुछ समय से बारिश से प्रदेश में वायु सूचकांक की गुणवत्ता में सुधार आया. इसके साथ ही गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञानियों ने इन दिनों में बारिश के आसार भी जताए हैं व पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हो भी रही है मगर फिर भी 5 जिले बारिश से अछूते रहे हैं.
हिसार से चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ बताते हैं कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसूनी हवा की सक्रियता बढ़ने से हरियाणा राज्य में 30 अगस्त रात्रि से 5 सितंबर तक अधिकांश जिलों में बारिश हुई. अब भी मानसून की टर्फ रेखा अनूपगढ़, हिसार, दिल्ली, हरदोई, कोरबा, कलिंगपत्नम से दक्षिण पूर्व बंगाल राज्य की खाड़ी तक बनी हुई है.
11 सितंबर तक अनुमान
साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पाश्चिमी राजस्थान व इस के साथ लगते पंजाब के पास बने होने से राज्य में मानसून 11 सितम्बर तक सक्रिय बने रहने की संभावना को देखते हुए मौसम 11 सितम्बर तक ज्यादातर क्षेत्रों में आमतौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच- बीच में बादलवाई तथा कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है. जिससे दिन व रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट व हवा में नमी की अधिकता बने रहने की संभावना है.
इन जिलों में कम बारिश हुई
प्रदेश के 5 ऐसे जिले हैं जिसमें बारिश अभी भी सामान्य से काफी कम है. इसमें अंबाला, भिवानी, पंचकूला, रोहतक व यमुनानगर शामिल हैं. रविवार को भी हिसार समेत अन्य जिलों में बारिश हुई. लेकिन हिसार में तो कुछ स्थानों पर ही बारिश का फायदा मिल सका. Weather Alert Today Haryana