The Chopal

Bullet Trains 7 New Routes Soon : देश में 7 रूटों पर चलेगी बुलेट ट्रेन, देखें कौन कौन से शहरों के बीच दौड़ेगी

The Chopal , New Delhi Bullet Trains 7 New Routes Soon : देश में बुलेट ट्रैन चलाने की कवायद तेज हो गई है रेलवे भी लंबी दूरियों की ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ाने में जुटा हुआ है. फिलहाल अगर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बात करें तो भारत में 7 नए रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाया जायेगा.
   Follow Us On   follow Us on
Bullet Trains 7 New Routes Soon : देश में 7 रूटों पर चलेगी बुलेट ट्रेन, देखें कौन कौन से शहरों के बीच दौड़ेगी

The Chopal , New Delhi

Bullet Trains 7 New Routes Soon : देश में बुलेट ट्रैन चलाने की कवायद तेज हो गई है रेलवे भी लंबी दूरियों की ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ाने में जुटा हुआ है. फिलहाल अगर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बात करें तो भारत में 7 नए रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाया जायेगा. इसको लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड तैयारी में जुटा हुआ हैं. बहुत जल्द इसका निर्माण किया जायेगा.

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस 7 रुट पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे का काम चल रहा हैं. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी स्थानीय प्रसासन से इसकी चर्चा कर रहे हैं ताकि इस कॉरिडोर को बनाने में किसी तरह की परेशानी उत्पन ना हो.

देखें भारत में वह 7 नए रूटों जहां जहां बुलेट ट्रेन चलेगी

1.दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर की दूरी),

2.दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर की दूरी),

3.मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर),

4.मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर),

5. चेन्नै-बेंगलुरु-मैसूर (435 किलोमीटर),

6.दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर),

Bullet Trains 7 New Routes Soon : देश में 7 रूटों पर चलेगी बुलेट ट्रेन, देखें कौन कौन से शहरों के बीच दौड़ेगीनेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड देश में 7 कॉरिडोर की पहचान की है और उनकी DPR तैयार की जा रही हैं. वहीं मुंबई-अहमदाबाद रूट पर दिसंबर 2023 तक हाई स्पीड कॉरिडोर बनकर तैयार हो जायेगा. क्यों की इसका जमीन अधिग्रहण करीब-करीब पूरा हो चूका हैं. Bullet Trains 7 New Routes Soon

विश्व का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे 6 राज्यों से गुजरेगा, हरियाणा के यह शहर भी शामिल, देखें

दिल्ली से अहमदाबाद के लिए चलेगी बुलेट ट्रैन, हरियाणा में होंगे 2 स्टेशन