The Chopal

कृषि सेक्टर के लिए मोदी कैबिनेट के 7 बड़े ऐलान, देश के सभी किसानों के लिए खुला खुशियों का पिटारा

कृषि सेक्टर में किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी कैबिनेट ने सात बड़े कार्यक्रमों को मंजूरी दी है. जिसका देशभर के सभी किसानों को लाभ मिलेगा. यह कार्यक्रम डिजिटल कृषि मिशन, फसल विज्ञान इत्यादि शामिल है.
   Follow Us On   follow Us on
कृषि सेक्टर के लिए मोदी कैबिनेट के 7 बड़े ऐलान, देश के सभी किसानों के लिए खुला खुशियों का पिटारा

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए सप्ताह का पहला दिन तोहफा लेकर आया है. किसानों को बड़े स्तर पर फायदा देने वाली सात योजनाओं को मंजूरी दी गई है. विस्तार से चर्चा करें तो मंत्रिमंडल द्वारा एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े 7 बड़े कार्यक्रमों के लिए लगभग 14 हजार करोड रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में फैसला इन कार्यक्रमों की मंजूरी देने का फैसला किया गया है. इसमें इसमें फसल विज्ञान, मिशन डिजिटल, कृषि जैसी लाभकारी योजनाएं भी शामिल है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया को दी.

सात बड़े कार्यक्रमों का ऐलान

कृषि सेक्टर में इन सात कार्यक्रमों के लिए 13960 करोड रुपए से ज्यादा का आवंटन किया गया है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ' आज सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में किसानों के जीवन को और ज्यादा सुविधाजनक और बेहतर बनाने के लिए एवं आय में इजाफा करने के लिए सात बड़े फैसले केंद्र सरकार द्वारा लिए गए हैं. इसमें डिजिटल कृषि मिशन जो खेती के लिए डिजिटल सार्वजनिक संरचना की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. आई नजर डालें सात कार्यक्रमों पर,

7 बड़े ऐलान

फसल विज्ञान के लिए 3,979 करोड रुपए की योजना को मंजूरी दी है. 

पशुधन की बेहतर स्वास्थ्य के लिए 1702 करोड रुपए की योजना मंजूर की गई है. 

केंद्र सरकार द्वारा 2817 करोड रुपए का डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी गई है.

कृषि शिक्षा और प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए 2291 करोड रुपए के कार्यक्रमों का ऐलान किया गया है. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कृषि विज्ञान केदो के लिए 1202 करोड रुपए मंजूर किए गए.

सरकार ने बागवानी क्षेत्र में बेहतर विकास के लिए 860 करोड रुपए की एक और योजना को स्वीकृति दी है. 

प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए 1115 करोड रुपए की योजना को मजदूरी दी है.

News Hub