The Chopal

7th Pay Committee: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत के आसार, जारी है केबिनेट की बैठक

   Follow Us On   follow Us on
सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत के आसार

THE CHOPAL- भारत के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी भी है। आज की शाम कर्मचारियों के लिए काफी जरूरी भी है। आज शाम को लेबर ब्यूरो की तरफ से DA का आंकड़ा जारी भी किया जाएगा, जिससे आपको पता लग जाएगा कि आखिर कर्मचारियों की सैलरी में आने वाले दिनों में कितना ज्यादा इजाफा होने भी जा रहा है। आपको बता दे की 28 APRIL की शाम को विभाग की तरफ से आंकड़ा जारी भी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, जुलाई माह में भी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 % का इजाफा कर सकती है, जिसके बाद में कर्मचारियों को 46 % की दर से महंगाई भत्ता मिल सकता है. 

ALSO READ - Sarkari Naukri: गहलोत सरकार का बेरोजगारों के लिए बड़ा तोहफा, कल से खुलेगा राजस्थान में भर्तियों का पिटारा 

1 जुलाई को बढ़ेगा महंगाई भत्ता-

सरकार 1 जुलाई 2023 को महंगाई भत्ता लागू करेगी, जिसके बाद में कर्मचारियों के डीए में इजाफा हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को इस समय 42 % की दर से डीए मिल रहा है. 

मार्च महीने का आएगा आंकड़ा-

महंगाई भत्ते में रिविजन 6 महीने के CPI-IW इंडेक्स के आधार पर होता है. AICPI-IW की तरफ से आंकड़ा जारी होता है. अभी तक इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता 43.79 पहुंच चुका है. वहीं, मार्च महीने के नंबर 28 अप्रैल की शाम को जारी होंगे. 

46 % मिल सकता है महंगाई भत्ता-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जा रहा है कि सरकार जुलाई में भी महंगाई भत्ते में 4 % का इजाफा कर सकती है. एक्सपर्ट के अनुसार, अगर सरकार 4 % की दर से इजाफा करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को 46 % की दर से डीए का फायदा मिलेगा. इस समय पर कर्मचारियों को 42 % की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. 

फरवरी में कितना था आंकड़ा-

फरवरी में इंडेक्स का आंकड़ा 132.8 से घटकर 132.7 पर रहा था. अगर आने वाले महीनों में इंडेक्स का नंबर नहीं बदलता है और ये 132.7 पर ही रहता तो भी महंगाई भत्ते में कम से कम 3 % का इजाफा होगा.

हर महीने की आखिरी तारीख को जारी होता है आंकड़ा- 

श्रम मंत्रालय की ओर से हर महीने की आखिरी तारीख को AICPI-IW के आंकड़े जारी किए जाते हैं. हर महीने के आखिरी वर्किंग डे पर डाटा जारी किया जाता है. इसमें अलग-अलग इंडस्ट्रियल एरिया से कई वस्तुओं का डेटा कलेक्ट किया जाता है.