Gold Silver Price: सोना अपने रिकॉर्ड दाम से 3,200 रुपये तक सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानें आज के ताजा भाव
Gold Silver Price Today 6th December 2022: आज 6 दिसंबर को बुलियन मार्केट में सोने- चांदी में नरमी का रुख दिखाई दिया। अगर आप भी शादी जैसे मौके के लिए गोल्ड खरीद का प्लान बना रहे है। तो आपके लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। बता दे कि आज 10 ग्राम सोने का दाम 53,400 और सिल्वर 64,500 के आसपास तक कारोबार कर रहा है। आज हफ्ते के दूसरे दिन सोना 53,461 रुपये पर कारोबार करता दिखाई दिया। एक किलोग्राम चांदी का भाव 1226 रुपये गिरकर 64,538 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
सोना पहुंचा 53,400 रुपये के पास
कल सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 53,854 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ लेकिन आज 53,461 रुपये के लेवल तक आ गया है। बता दे की सोने का अब तक का पीक 56,600 रुपये तक रहा है और ये अभी अपने पीक से लगभग 3,200 रुपये तक पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 360 रुपये सस्ता होकर 48,970 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है।
IBJA पर आज सोने-चांदी का भाव
IBJA की वेबसाइट पर आज सोना 53,461 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट तक सोने का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का भाव भी दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना बीते कल सोमवार को बंद भाव से की गई है। वहीं, चांदी 64,500 रुपेय के आसपास पहुंच गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का ताजा भाव..
मेटल 6 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
- Gold 999 (24 कैरेट) 53461 53854 -393
- Gold 995 (23 कैरेट) 53247 53638 -391
- Gold 916 (22 कैरेट) 48970 49330 -360
- Gold 750 (18 कैरेट) 40096 40391 -295
- Gold 585 ( 14 कैरेट) 31275 31505 -230
- Silver 999 64538 Rs/Kg 65764 Rs/Kg -1,226 Rs/Kg
शादियों के कारण देश के घरेलू बाजार में गोल्ड ज्वैलरी की बढ़ी मांग
घरेलू बाजार यानी भारत में शादी का सीजन भी शुरू हो चुका है। चांदनी चौक (Chandni Chowk) ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शादी के सीजन के कारण गोल्ड की मांग बढ़ रही है। ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के कारण दाम में हाल फिलहाल में तेजी आई लेकिन अभी भी गोल्ड एक सीमित रेन्ज में ही लगातार कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: धान मंडी भाव 5 दिसंबर 2022: धान भाव में उछाल, जानिए विभिन्न मुख्य मंडियो का ताज़ा भाव
