The Chopal

देश की तेल कंपनियों को मोदी सरकार की राहत, अब इस टैक्स में कटौती, पेट्रोल-डीजल होंगे सस्ते

   Follow Us On   follow Us on
petrol diesel news

The Chopal ,नई दिल्ली. देश की केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स में एक बार फिर से संशोधन लागू किया है. सरकार ने इस बार घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (Crude oil) की बिक्री पर विंडफॉल टैक्स को प्रति टन पर 200 रुपये घटाकर 1900 रुपये तक अब कर दिया है. विमानों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन ATF के निर्यात पर भी 1 रुपये प्रति लीटर की दर से विंडफॉल टैक्स सरकार द्वारा घटाया गया है. पहले यह 4.5 रुपये प्रति लीटर था और अब 3.5 रुपये तक हो गया है. इसके अलावा डीजल के निर्यात पर अतिरिक्त ड्यूटी को 6.5 रुपये लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर तक कर दिया गया है. इससे फैसले से रिलायंस, ONGC और GAIL जैसी कई तेल कंपनियों को लाभ होगा.

आपको बता दें कि पेट्रोल के निर्यात से विंडफॉल टैक्स काफी पहले भी हटा दिया गया था. सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है और फिर उसके आधार पर दरों में संशोधन लागू किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अब काफी नरमी भी आ चुकी है जिसको देखते हुए सरकार इन अतिरिक्त करों को अब कम कर रही है. मंगलवार को WTI क्रूड की कीमत 79.26 डॉलर प्रति बैरल चल रही है. वहीं, ब्रैंट क्रूड फिलहाल 84.62 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है.

क्या होता है ये विंडफॉल टैक्स

विंडफॉल सरकारों द्वारा ऐसी ईंधन कंपनियों पर लगाया जाता है जिन्हें कुछ खास परिस्थितियों के कारण त्वरित और बहुत अधिक लाभ मिल रहा हो. तेल कंपनियों के उदाहरण से समझें तो रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल के दाम जब 110 डॉलर प्रति बैरल को पार तक कर गए थे तब तेल कंपनियों को बहुत लाभ हुआ था. इसी को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने अपने यहां तेल कंपनियों पर अतिरिक्त कर भी लगा दिया था. भारत भी इन देशों की में शामिल है. भारत के अलावा इटली और यूके ने भी ऐसा किया था. विंडफॉल टैक्स एक तरह से अस्थाई होता है. भारत ने पिछले साल 1 जुलाई को तेल कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स लगाया था. तब पेट्रोल और ATF के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर व डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर टैक्स केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया था.

Also Read: Weather Update: पहाड़ी बर्फबारी के चलते ठंडी हवाओं से गिरेगा पारा, कई राज्यों में बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी