The Chopal

अब SBI यूजर्स WhatsApp पर ये सर्विस इस्तेमाल कर सकेंगे, ये प्रोसेस फॉलो करना होगा

   Follow Us On   follow Us on
SBI

The Chopal, New Delhi: WhatsApp SBI Banking Service- WhatsApp इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन के माध्यम से आप न केवल कॉल और संदेशों का उपयोग कर सकते हैं, बल्कि बैंकिंग सेवाओं का भी उपयोग कर सकते हैं. WhatsApp का इस्तेमाल आजकल आम हो गया है. चाहे हम किसी को कुछ कहना चाहते हैं या फोटो भेजना चाहते हैं, हम बस इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बैंकिंग भी की जा सकती है. आप घर बैठे और बिना बैंक जाए बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं. SBI यूजर्स WhatsApp पर इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये हैं सुविधाएं

  • अकाउंट बैलेंस चेक करना
  • मिनी स्टेटमेंट देखना
  • पेंशन स्लिप से संबंधित काम
  • लोन प्रोडक्ट्स की जानकारी लेना
  • डिपॉजिट प्रोडक्ट्स की जानकारी लेना
  • NRI सर्विसेज का लाभ लेना
  • इंस्टा अकाउंट ओपन करना
  • कॉन्टैक्ट्स और शिकायत करना
  • प्री-अप्रूव्ड लोन की जानकारी लेना

SMS भी करेगा मदद

  • आप एक मैसेज भेजकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको WAREG\u003c ACCOUNT NUMBER लिखना होगा. इसे आपको +91720893314 पर भेजना होगा.
  • इसके बाद आपकी WhatsApp बैंकिंग सर्विस रजिस्टर हो जाएगी. आपको इसका मैसेज भी मिल जाएगा.इसके बाद आपको +919022690226 मैसेज करना होगा. आपको 'Hi' भेजना होगा. इसके बाद आप इस्तेमाल कर पाएंगे.

इस तरह WhatsApp पर शुरू करें बैंकिंग

  • इसके लिए आपको https://bank.sbi पर जाना होगा. यह SBI की आधिकारिक वेबसाइट है.
  • फिर Digital विकल्प पर जाकर WhatsApp Banking पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको एक QR कोड दिया जाएगा. इसे आपको अपने फोन से स्कैन करना होगा.
  • इसके अलावा आपको +919022690226 नंबर पर 'Hi' लिखकर सेंड करना होगा. इससे आप भी सर्विस का लाभ ले पाएंगे.
  • फिर चैटबॉट पर जो भी निर्देश दिए गए हैं उन्हें फॉलो करें और बैंकिंग का लाभ लें.

Read Also: यह बैंक 999 दिन के लिए FD पर आपको दे रहा है 8 से 8.50% का ब्याज, जानिए मैच्योरिटी के बारें में