The Chopal

Petrol-Diesel Rate Today: आज आमजन को राहत, पढ़िए क्रूड ऑयल व अलग-अलग शहरों में ईंधन का रेट

   Follow Us On   follow Us on
Petrol-Diesel Rate Today

Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नई आज के रेट जारी कर दिए गए हैं. देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में है. बता दें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेट क्रूड 93.94 डॉलर प्रति बैरल पर रहा, पिछले कुछ दिनों में क्रूड ऑयल के भाव गिरे हैं और पेट्रोल डीजल में कई दिनों से बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए यह एक तरह से जनता के लिए बतौर राहत के नज़रिये से देखा जाता है.

तेल कंपनियों की तरफ से आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.72 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। महाराष्ट्र और मेघायलय को छोड़ राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में लगातार 115 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आइये जान लें रेट

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

आगरा 96.35 89.52

परभणी 109.45 95.85
गोरखपुर 96.58 89.75
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72 
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून - 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68
गोरखपुर 96.76 89.94
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
अगरतला 99.49 88.44

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं

Also Read: Chanakya Niti के अनुसार इन 4 दैनिक कार्य में महिलाओं से कभी नहीं जीत सकेंगे पुरुष