Small Business: ये सरकारी बैंक छोटे बिज़नेस के लिए दे रहा 50 लाख रूपये, ऐसे उठाएं लाभ

   Follow Us On   follow Us on
Small Business Bank Loan

The Chopal, New Delhi: आप भी कोई स्‍माल बिजनेस (Small Business) शुरू करना चाहते है, तो स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) आपकी अच्छी मदद कर सकता है. अगर आप Manufacturing या Trade and Services Business के लिए वर्किंग कैपिटल लेना चाहते है, SBI आपके लिए बेहतरीन प्लान लेकर आई है. SBI की एसएमई स्‍मार्ट स्‍कोर (SME Smart Score) लोन सुविधा के अंतर्गत 50 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.

ये लोग करें अप्‍लाई- 

आपको बता दे कि SBI से SME Smart Score एक कैश क्रेडिट/टर्म लोन सुविधा है. एमएसएमई सेक्‍टर (MSME Sector) की कोई भी पब्लिक/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप फर्म या SSI, C&I और SBF सेगमेंट के अंतर्गत ट्रेडिंग एंड सर्विस सेक्‍टर लोन सुविधा के लिए अप्‍लाई कर सकते है. इस लोन का उपयोग आप वर्किंग कैपिटल के लिए कर सकते है.

कैसे मिलता है लोन-

SME Smart Score में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, ट्रेड एंड सर्विसेजस यूनिट्स के लिए मिनिमम 10 लाख और मैक्सिमम 50 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. इसमें मार्जिन वर्किंग कैपिटल का 20 फीसदी और टर्म लोन (Term Loan) का 33 फीसदी शामिल किया गया है. SME Smart Score लोन के लिए चीफ प्रमोटर/चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव अप्‍लाई कर सकते हैं. आपकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए. 

ये है प्रॉसिंग- 

SBI बैंक के EBLR से लिंक्‍ड है. इसकी फीस लोन अमाउंट का 0.40 फीसदी निश्चित की गई है. इसमें कोई कोलेटरल सिक्‍युरिटी नहीं है. सभी लोन क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्‍ट फंड फार माइक्रो एंड स्‍माल एंटरप्राइसेस (Credit Guarantee Fund Trust Fund for Micro and Small Enterprises) यानि CGTMSE के अंतर्गत कवर्ड किया गया है. 

ये है लोन की अवधि-

SBI के अनुसार, कैश क्रेडिट लोन की समीक्षा हर 2 साल पर की जाएगी. साथ ही आपके बिजनेस की सालाना समीक्षा होगी. टर्म लोन/ड्रॉलाइन OD के लिए रिपेमेंट टेन्‍योर 7 साल से ज्‍यादा नहीं होगा. इसके बाद 6 महीने का समय (Moratorium) मिल सकता है.

Also Read: नए साल में सरिये के दाम में हुई बढ़ोतरी, अपना घर बनाना हुआ मुश्किल! अभी है ये भाव