युवा किसान ने 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये बिजनेस, सिर्फ एक साल में कमा लिए ₹80 लाख

   Follow Us On   follow Us on
Goat Farming, Bakri Palan, Goat rearing, small business, agriculture, business idea, business news, goat farming loan by government, nabard goat farming loan, बकरी पालन, बकरी फार्मिंग, बिजनेस आइडिया,business idea, Agriculture, Small Business, NABARD"

Business Idea: इन दिनों भारत में खुद का बिजनेस करने चलन बीते कुछ सालों में अधिक देखने को मिल रहा है। देश के किसान भी धीरे-धीरे खेती के साथ मछलीपालन, मधूमक्खी पालन जैसे अन्य बिजनेस में भी अच्छा मुनाफा कमा रहें है। देश में बकरीपालन भी इनमे से एक नया अच्छा ग्रोथ वाला बिजनेस है। और देश की केंद्र सरकार भी किसानों को सब्सिडी देकर इसके लिए सब्सिडी भी उपलब्ध करवा रही है। और कम लागत में बढ़िया मुनाफे की वजह से अब पढ़े-लिखे युवा भी इस बिजनेस में बहुत अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

देश के मध्य प्रदेश राज्य के धार जिला के धरमपुरी थाने के सुंदरेल गांव के दीपक पाटीदार कृषि (Agriculture) में स्नातक तक पढ़ें है. एग्रीकल्चर से स्नातक करने के बाद उसने इंडियन सोसायटी ऑफ एग्री-बिजनेस प्रोफेशनल्स (ISAP), भोपाल में आयोजित एग्री-क्लीनिक एंड एग्री-बिजनेस सेंटर (AC&ABC) स्कीम के तहत आंत्रप्योनर स्किल की ट्रेनिंग भी ली.

फिर लोन लेकर शुरू किया बकरी पालन का काम

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होंने कमर्शियल स्तर पर बकरी पालन और ट्रेनिंग सेंटर का काम भी शुरू किया. GoatWala Farm शुरू करने के लिए दीपक ने AC&ABC क्रेडिट हेल्प के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 20 लाख रुपये का लोन भी लिया. उनका फार्म सभी कैटेगरी के प्रशिक्षुओं जैसे किसानों, गैर-सरकारी संगठनों, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर्स, फील्ड वर्कर्स और नए कमर्शियल बकरी पालकों को  प्रशिक्षण सुविधा सीधे प्रदान करता है.

खुद चलाते हैं तीन दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम

उनका फार्म एक कमर्शियल यूनिट भी है जहां तीन भारतीय बकरी नस्लों जमुनापारी (Jamunapari), बारबरी (Barbari) और सिरोही (Sirohi) को पाला जाता है. कमर्शियल बकरी पालन पर तीन दिवसीय रेजिडेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ-साथ एकदिवसीय ट्रेनिंग और एक्सपोजर प्रोग्राम भी तैयार किया गया है. सामाजिक कार्यों को मान्यता के रूप में नाबार्ड (NABARD) ने उन्हें 36% तक सब्सिडी भी दी है.

10000 ग्रामीण युवाओं को दी अभी तक ट्रेनिंग

गोटवाला फार्मा 10 लोगों को रोजगार अब दे रहा है. उनका फार्म देशभर से 10000 ग्रामीण युवाओं को ट्रेनिंग भी दे चुका है. उनके फार्म का सालाना टर्नओवर 80 लाख रुपये से ज्यादा है.

Also Read: Wheat Price: गेहूं की कीमतों में मामूली उछाल, जानें कौनसी मंडी में किस रेट बिक रहा गेहूं