The Chopal

पंजाब नेशनल बैंक में खातों वालों की हो गई अब बल्ले-बल्ले, नई ब्याज दरें लागू

   Follow Us On   follow Us on
पंजाब नेशनल बैंक में खातों वालों की हो गई अब बल्ले-बल्ले

THE CHOPAL - पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की कुछ के FD टेन्योर की ब्याज दरों में बढ़ोतरी भी की है। हालांकि कुछ टेन्योर के लिए दरों में कमी की है। PNB की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 18 मई 2023 से लागू हैं. PNB ने 444 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए बैंक ने आम जनता के लिए ब्याज दर 45 बीपीएस बढ़ाकर 6.80 फीसदी से 7.25 फीसदी कर दी है. 666 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी को 7.25 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - Business Idea :अब खत्म होगी नौकरी की टेंशन, मात्र 10000 रुपए से शुरू करे ये शानदार बिजनेस 

444 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए बैंक ने अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 45 बीपीएस बढ़ाकर 7.60 फीसदी से 8.05 फीसदी कर दी है. 666 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी को 8.05 फीसदी से घटाकर 7.85 फीसदी कर दिया गया है.