PAN कार्ड में नाम अपडेट कराने के बाद यहां ऑनलाइन लगाएं पता
PAN Card Update : पैन एक 10 अक्षर का अल्फ़ा-न्यूमेरिक नंबर है। हर अक्षर सूचना का प्रतिनिधित्व करता है। पैन कार्ड विभिन्न वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी व्यक्ति के हस्ताक्षर के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है।
Oct 7, 2024, 16:06 IST
Pan Card Status : परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन नंबर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया गया एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। पैन कार्ड कई तरह के प्रमाण के तौर पर पेश किया जा सकता है। पैन कार्ड पर कार्डहोल्डर से जुड़े कई डिटेल प्रिंटेड होते हैं। इसमें पैन नंबर का मतलब बेहद खास होता है। क्या आपने कभी इस पर गौर किया है कि आपके पैन नंबर का क्या मतलब है या एक खास अक्षर क्यों लिखा होता है? अगर नहीं, तो आइए यहां समझ लेते हैं।
इन दस्तावेजों में पैन जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर कहा जाता है। काफी अहम दस्तावेज होता है। बैंक में 50 हजार रुपये से ज्यादा के लेन देन के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा जब अब इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं। वहां भी आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। बिना इसके आपका यह काम नहीं हो सकता।
कई लोगों के पैन कार्ड में गलत नाम दर्ज हो जाता है। तो इसमें आपको सुधार की सुविधा दी जाती है। आप ऑनलाइन की अपना नाम चेंज करवा सकते हैं। पैन कार्ड कार्ड में नाम अपडेट करवाने के बाद आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं आपका नाम अपडेट हुआ या फिर नहीं। इसके लिए आपको NSDL की वेबसाइट https://tin। tin। nsdl। com/pantan/StatusTrack। html पर पर जाना होगा। इसके बाद 'Track PAN Status' पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपो एप्लीकेशन सेक्शन से 'PAN-New/Change Request' सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद 15 डिजिट का रसीद नंबर दर्ज करना होगा। फिर कैप्चा कोड डालकर 'Submit' पर क्लिक कर दें। आपके सामने स्टेटस आ जाएगा।
व्यक्ति की तस्वीर
कार्डधारक की तस्वीर भी पैन कार्ड के निचले दाहिने हिस्से पर मौजूद होती है जो कार्ड को व्यक्ति के फोटो पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करने के योग्य बनाती है। कंपनियों और फर्मों के मामले में, कार्ड पर कोई तस्वीर मौजूद नहीं होती है।
इन दस्तावेजों में पैन जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर कहा जाता है। काफी अहम दस्तावेज होता है। बैंक में 50 हजार रुपये से ज्यादा के लेन देन के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा जब अब इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं। वहां भी आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। बिना इसके आपका यह काम नहीं हो सकता।
कई लोगों के पैन कार्ड में गलत नाम दर्ज हो जाता है। तो इसमें आपको सुधार की सुविधा दी जाती है। आप ऑनलाइन की अपना नाम चेंज करवा सकते हैं। पैन कार्ड कार्ड में नाम अपडेट करवाने के बाद आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं आपका नाम अपडेट हुआ या फिर नहीं। इसके लिए आपको NSDL की वेबसाइट https://tin। tin। nsdl। com/pantan/StatusTrack। html पर पर जाना होगा। इसके बाद 'Track PAN Status' पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपो एप्लीकेशन सेक्शन से 'PAN-New/Change Request' सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद 15 डिजिट का रसीद नंबर दर्ज करना होगा। फिर कैप्चा कोड डालकर 'Submit' पर क्लिक कर दें। आपके सामने स्टेटस आ जाएगा।
व्यक्ति की तस्वीर
कार्डधारक की तस्वीर भी पैन कार्ड के निचले दाहिने हिस्से पर मौजूद होती है जो कार्ड को व्यक्ति के फोटो पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करने के योग्य बनाती है। कंपनियों और फर्मों के मामले में, कार्ड पर कोई तस्वीर मौजूद नहीं होती है।
