UPI के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ला रहा ULI, एक क्लिक में मिलेगा ऑनलाइन लोन
RBI Update : देश में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट सिस्टम काफी आसान हो गया है। अभी देश के करोड़ों यूजर्स यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि, UPI के बाद आरबीआई फ्रिक्शन लेस क्रेडिट करने के लिए यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (ULI) को लॉन्च करने जा रहा है।
जल्द होगा, यूएलआई (ULI) लॉन्च
आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि इस सुविधा को यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस (ULI) का नाम देने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस पर काम किया जा रहा है। इसकी मदद से लोगों को छोटे कर्ज लेने में आसानी होगी और देश के लैंडिंग स्पेस में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।
ग्रामीण लोगों को मिलेगा, आसानी से लोन
उन्होंने बताया कि यूएलआई (ULI) की सहायता से कर्ज देने वाली कंपनियों के पास सभी राज्यों के लैंड रिकॉर्ड की जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें सीमलेस और कंसेंट बेस्ड डिजिटल जानकारियां भी मौजूद होगी। इसकी सहायता से छोटे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी आसानी से लोन उपलब्ध करवाया जा सकता है। कर्जदारों को क्रेडिट की सीमलेस डिलीवरी भी प्राप्त हो पाएगी और इसमें ज्यादा दस्तावेजों की भी जरूरत नहीं होगी।
इन लोगों को मिलेगा, बड़ा फायदा
गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस की मदद से क्रेडिट डिमांड पुराने न हुए सेक्टरों को फायदा मिलने वाला है। विशेष तौर पर इस प्रणाली से कृषि और एमएसएसई के माध्यम से लेने वाले कर्जदारों को बड़ा फायदा मिलने वाला है।