The Chopal

Bank: आम जनता पर बड़ी आफत, एसबीआई समेत देश के बड़े बैंक भी 2000 के नोट बदलवाने पर लेगें चार्ज

   Follow Us On   follow Us on
एसबीआई समेत देश के बड़े बैंक भी 2000 के नोट बदलवाने पर लेगें चार्ज

THE CHOPAL - अगर आपके पास भी 2 हजार Rs के नोट हैं तो अब आपके लिए टेंशन की खबर भी है। जानकारी के लिए बता दे की RBI ने हाल ही में 2 हजार Rs के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है। अगर आपके लॉकर में भी 2 हजार के नोट हैं तो अब आपको इसको बदलने के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करने होंगे. एसबीआई (SBI) समेत कई बैंक नोट बदलने पर चार्ज लगा रहा है. तो आइए आप जान लें कि कौन सा बैंक कितने Rs का चार्ज लगा रहा है. 

ये भी पढ़ें - किसानों के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात, IMD के अनुसार इस बार चौपट होगी फसल

चार्ज -

आरबीआई ने ग्राहकों को एक बार में 2 हजार Rs के 10 नोट यानी 20,000 Rs बदलने की परमिशन दी है. ग्राहक 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक नोटों को बदल सकते हैं. बैंकों ने फिलहाल नोटों को बदलने के लिए चार्ज लेने का फैसला लिया है. हालांकि, आरबीआई ने इसकी कोई लिमिट नहीं लगाई है जिससे एक व्‍यक्ति कई बार नोट बदल सकता है या जमा कर सकता है. आपको बता दें SBI, HDFC Bank, ICICI Bank और कोटक बैंक ने ग्राहकों से चार्ज लेने का फैसला किया है. आइए आपको बताते है कि आपको कितने मुफ़त डिपॉजिट मिलेंगे और कितना चार्ज लगेगा-

State Bank of India-

एसबीआई ग्राहकों को 3 मुफ़त कैश डिपॉजिट की सुविधा दे रहा है. वहीं, इसके बाद बैंक ने 50 Rs के साथ में जीएसटी लेने का फैसला किया है. इसके अलावा किसी भी ग्राहक को अपने खाते में पैसा करने के लिए भी यह सुविध लागू होगी. वहीं, डेबिट कार्ड से पैसा दमा करने पर 22 Rs के साथ में जीएसटी जमा करना होगी. 

HDFC Bank-

इसके अलावा प्राइवेट बैंक HDFC Bank ग्राहकों को हर महीने 4 मुफ़त ट्रांजेक्शन की सुविधा दे रहा है. वहीं, अगर आप इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो 150 Rs आपको ट्रांजेक्शन फीस के रूप में देने होंगे. इसके अलावा लिमिट के बाद में ग्राहक 2 लाख Rs हर महीने जमा कर सकेंगे. वहीं, इससे ज्यादा करने पर 5 Rs या फिर 150 Rs टैक्स देना पड़ेगा. 

ICICI Bank-

इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर ने महीने में 4 बार मुफ़त ट्रांजेक्‍शन की सुविधा दी है. इससे ज्यादा ट्राजेक्शन करने पर 150 Rs का चार्ज देना पड़ेगा. ग्राहक एक महीने में अपने बचत खाते में 1 लाख Rs ही जमा कर सकते हैं. इस लिमिट के बाद प्रति 1000 Rs पर 5 Rs या 150 Rs दोनों में जो भी ज्‍यादा होगा.

Kotak Bank-

कोटक बैंक ग्राहकों को 5 मुफ़त ट्रांजेक्‍शन देने की बात कही है. इसमें जमा और निकासी दोनों की सुविधा ग्राहकों को मिलती है. इससे करीब 150 Rs चार्ज के रूप में लगाए जाएंगे.