The Chopal

SBI, PNB, ICICI और HDFC के बैंक ग्राहक हो जाएं सतर्क, अब कम से कम अकाउंट में रखना पड़ेगा इतना पैसा

Account Minimum Balance Limit : अगर आपने SBI, PNB, ICICI और HDFC बैंक में खाता खुलावा रखा है तो आपको बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना होता है। मिनिमम बैलेंस का मतलब है कि बैंक खाते में आपको एक निश्चित रकम रखनी होती है। यदि आप बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो बड़ा नुकसान हो सकता है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं खाते में कितना मिनिमम बैलेंस रखना होता है।

   Follow Us On   follow Us on
SBI, PNB, ICICI और HDFC के बैंक ग्राहक हो जाएं सतर्क

The Chopal, Account Minimum Balance Limit : अगर आपका देश के किसी भी बैंक में खाता है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, जब भी बैंक में खाता ओपन करवाते हैं तो उसमें मिनिमम बैलेंस रखना होता है। मिनिमम बैलेंस को लेकर बैंक समय समय पर नया अपडेट जारी करता रहता है। बता दें कि हर बैंक के हिसाब से अलग अलग मिनिम बैलेंस रखने की सीमा होती है। 

यदि आप अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Savings Account Minimum Balance Limit) नहीं रखते हैं तो बैंक नॉन-मेंटेनेंस फाइन लगा सकते हैं इसका मतलब यह है कि मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर बैंक जुर्माना वसूलेगा। अगर आप इस जुर्माने से बचाना चाहते हैं तो बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। अब हम नीचे खबर में जानेंगे कि सेविंग खाते में कितना मिनिमम बैलेंस रखना होता है। 

 SBI मिनिमम बैलेंस लिमिट

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (SBI Minimum Balance Rules) रखने का नियम है। लेकिन यह मिनिम बैलेंस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग अलग है। यदि आप बड़े शहरों में रहते हैं और वहां पर किसी एसबीआई ब्रांच में सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको 3000 रुपये मिनिमम बैलेंस (Savings Account Minimum Balance Limit) रखना होता है। वहीं, छोटे शहरों 2000 और ग्रामीण क्षेत्रों में अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा 1000 रुपये है। 

पंजाब नेशनल बैंक मिनिमम बैलेंस लिमिट

एसबीआई बैंक की तरह ही देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक (PNB Minimum Balance Limit) में सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना होता है। यदि आप बड़े शहरों में रहते हैं और वहां नया अकाउंट ओपन करवाते हैं तो 2000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट तय की गई है, जबकी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा 1000 रुपये तक निर्धारित की गई है।

HDFC बैंक मिनिमम बैलेंस लिमिट

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC में अकाउंट ओपन करवाने पर भी मिनिमम बैलेंस (HDFC Bank Account Minimum Balance Limit) रखने का नियम है। HDFC बैंक की बात करें तो बड़े शहरों में अकाउंट है तो  10,000 रुपये तक मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना जरूरी है। यदि छोटे शहरों या फिर गावं की किसी ब्रांच में खात है तो 2500 से 5000 रुपये तक मिनिमम बैलेंस रखने का नियम तय किया गया है। 

ICICI बैंक में मिनिमम बैलेंस लिमिट 

ICICI बैंक की बात करें तो बड़े शहरों में ICICI बैंक में मिनिमम बैलेंस (ICICI Bank Account Minimum Balance Limit) अमाउंट 10,000 रुपये रखना जरूरी है। इसके अलावा छोटे या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यह बैलेंस 2500 से 5000 रुपये तक है। वहीं ग्रामीण इलाकों के लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट 1000 रुपये है।