The Chopal

बैंक कर्मचारियों की हुई मौज, 17 फीसदी सैलरी में हवा इजाफा, इतने दिन मिलेगी महीने में छुट्टी

Bank News : देश के 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों (Bank Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। लंबे समय से चल रहा बैंक कर्मियों का इंतजार अब पूरा हो गया है। आपको बता दें, सरकारी बैंकों के कर्मचारियों का मौजूदा 11वां वेतन एग्रीमेंट एक नवंबर 2022 को ही खत्म हो गया था। जिसके बाद से ही काफी समय से, वेतन बढ़ोतरी पर सहमति के लिए यूनियनों (Bank unions) और आईबीए (RBI) की बीच बातचीत चल रही थी। अब आईबीए के चेयरमैन ए के गोयल (A.K. Goyal) ने इस मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए बड़ी घोषणा की है। आइये खबर में जानते है क्या रहा फैसला-
 
   Follow Us On   follow Us on
बैंक कर्मचारियों की हुई मौज, 17 फीसदी सैलरी में हवा इजाफा, इतने दिन मिलेगी महीने में छुट्टी

The Chopal : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन में सालाना 17 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई हैं । दरसल़ इस फैसले से करीब आठ लाख बैंक कर्मचारी को फायदा मिलेगा। आपको बता दें, भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच शुक्रवार को 17 फीसदी की वार्षिक वेतन वृद्धि पर सहमति बनी। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सालाना 8,284 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। आईबीए, बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठनों के साथ बातचीत कर वार्षिक वेतन में संशोधन करता है।

सभी शनिवार छुट्टी पर यह रहा विचार

इस बीच, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने कहा कि सभी शनिवारों को छुट्टियों के रूप में मंजूरी देने पर भी सहमति जताई गई है। लेकिन कामकाज के घंटों में संशोधन का प्रस्ताव सरकार की अधिसूचना के बाद प्रभावी होगा। बैंक अधिकारियों के संगठन ने कहा, ”नए वेतनमान का निर्धारण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते (डीए) और उस पर अतिरिक्त भार को मिलाकर किया गया है।”

महिला कर्मचारियों के लिए मेडिकल लीव

नए वेतन समझौते के तहत सभी महिला कर्मचारियों को बिना चिकित्सा प्रमाणपत्र के भी हर महीने एक दिन की बीमारी की छुट्टी लेने की अनुमति होगी। इसमें कहा गया है कि संचित विशेषाधिकार अवकाश (PL) को सेवानिवृत्ति के समय या सेवा के दौरान कर्मचारी की मौत होने पर 255 दिनों तक भुनाया जा सकता है।

ये पढ़ें - Rajasthan News : राजस्थान में ऊंटों की ट्रक से हो रही थी तस्करी, 14 ऊंट छुड़वाए