The Chopal

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस FD में निवेश पर बड़ा रिटर्न, लोगो में पैसा लगाने की मची होड़

   Follow Us On   follow Us on
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस FD में निवेश पर बड़ा रिटर्न

THE CHOPAL - SBI बैंक सबसे अधिक ब्याज ऑफर भी कर रही है। बता दे की SBI की सर्वोत्तम स्कीम के माध्यम से 15 लाख से अधिक राशि डिपॉडिट करने पर PPF, NSC और अन्य डाकघर जमा योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज दर की पेशकश भी कर रहा है। आपको बता दें कि भारत देश का सबसे बड़ा बैंक 2 साल की सर्वोत्तम डिपॉजिट पर 7.4 फीसदी  ब्याज दे रही है। बता दे SBI सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) टर्म डिपॉजिट स्कीम के माध्यम सीनियर सिटीजन को 2 साल की डिपॉजिट पर 7.9 फीसदी ब्याज दर का लाभ उठा भी सकते हैं। इसके अलावा सर्वोत्तम योजना के माध्यम से 1 साल की जमा राशि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी ब्याज दर मिल सकती है, जबकि अन्य को 7.1 फीसदी ब्याज मिल सकता है।

ALSO READ -  LPG Price - होली से पहले आम आदमी पर फूटा महंगाई बम, महंगा घरेलू गैस स‍िलेंडर, जाने ताज़ा रेट

SBI बैंक - 

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दर को 17 FEB 2023 से संशोधित भी किया गया है। बता दें कि 15 लाख रुपये से ज्यादा 2 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट्स पर 8.14 फ़ीसदी वार्षिक रिटर्न भी मिलेगा, जबकि 1 वर्ष के डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी रिटर्न ऑफर भी किया गया है। जबकि 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ तक के डिपॉजिट पर SBI 7.55 फ़ीसदी ब्याज भी दे रहा है। जोकि 1 साल के लिए है। जबकि इसी में 2 साल के लिए 7.4 फ़ीसदी तक का रिटर्न ऑफर भी किया जा रहा है।

रेगूलर टर्म डिपॉडिट -

 बता दे की SBI ने हाल ही में अपनी रेगूलर टर्म डिपॉडिट के लिए अपनी ब्याज दरों में संशोधन भी किया है, जिसके माध्यम से  बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 -3 साल और 5 से 10 वर्ष तक की जमा राशि पर 7.5 फीसदी ब्याज की पेशकश भी कर रही है।  इसके अलावा 400 दिनों के स्पेशल अमृत कलश डिपॉजिट के माध्यम से SBI वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी और अन्य को 7.1 फीसदी इंटरेस्ट ऑफर भी कर रही है। गौरतलब है कि SBI सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट रेट्स की तुलना में सीनियर सिटिजन्स को अलग-अलग स्मॉल सेविंग स्कीम और पोस्ट ऑफिस डिपोजिट पर काफी कम ब्याज दी जा रही है।

ALSO READ - खुशखबरी! किसानों फव्वारा संयंत्र से 55 % तक पानी की बचत, साथ में मिल रही 75% तक सब्सिडी

PPF ब्याज दर -

बता दे की पब्लिक भविष्य निधि जमा पर वर्तमान ब्याज दर 7.1 फीसदी है। वहीं, पीपीएफ अकाउंट में आप आप 1 साल में सिर्फ 1.5 लाख रुपए ही निवेश कर सकते हैं। हालांकि PPF की ब्याज दर SBI सर्वोत्तम जमा से कम है, लेकिन PPF अकाउंट पर मिलने वाले लाभ इसे किसी भी FD योजना से काफी बेहतर भी बनाते हैं।

डाकघर की ब्याज दरें

बता दे की 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर आपको 7 फीसदी ब्याज ही मिल सकता है। डाकघर 1-वर्ष और 2-वर्ष की जमा राशि पर क्रमशः 6.6 फीसदी और 6.8 फीसदी इंटरेस्ट की पेशकश करती है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट के माध्यम से आपको 7.1 फीसदी ब्याज मिल सकती है।

ALSO READ - सरकार के लिए बड़ी परेशानी, PM आवास योजना का लाभ लेने के बाद, राजस्थान की 4000 महिलाओं ने बदले दिए अपने पति

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट -

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) डिपॉजिट के लिए फिलहाल सालाना 7 फीसदी ब्याज दे रही है। आप इस योजना में 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और धारा 80सी के तहत टैक्स लाभ का भी फायदा उठा सकते हैं।

किसान विकास पत्र -

किसान विकास पत्र (KVP) डोपॉजिट पर वर्तमान में सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर 7.2 फीसदी है। इस योजना से आप 120 महीनों में अपने निवेश को दोगुना कर सकते हैं।