Business Idea : दिवाली से पहले कर ले बिजनेस, 2 महीने में ही बना देगा आपको मालामाल

Festive Season Business Idea : देशभर में अब त्योहारी सीजन का सिलसिला शुरू होने वाला है ऐसे में बाजारों में कई सामानों की मांग रहेगी, अगर आप भी इस सीजन में कुछ बिजनेस कर पैसा कमाना चाहते है तो आइए आपको बताते है स सीजन में चलने वाले बिजनेस के बारे में।
   Follow Us On   follow Us on
Business Idea: Do business before Diwali, it will make you rich in just 2 months

The Chopal - देश में इस माह नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत भी हो जाएगी. पहले नवरात्रि, फिर दशहरा-दिवाली और फिर छठ पूजा, त्योहार का यह सिलसिला लगभग 2 माह तक चलेगा. ऐसे में बाजारों में कई सामानों की मांग रहेगी. अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में फुल टाइम या पार्ट टाइम बिजनेस (part time business) करके पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया (great business idea) बताने जा रहे हैं.

खास बात है कि त्योहार के दिनों में इन सामानों की बिक्री गांव से लेकर शहरों तक होती है इसलिए आप चाहें तो अपने गांव या शहर कहीं भी आसानी से यह काम कर सकते हैं.

सजावटी सामान का बिजनेस - 

दिवाली के मौके पर घर-दुकानों को काफी सजाया-संवारा जाता है इसलिए होम डेकोरेट प्रॉडक्ट्स की काफी मांग रहती है. इनमें प्लास्टिक के सजावटी आइट्मस और इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस समेत कई प्रोडक्ट्स शामिल है. आप इन्हें सीधे थोक बाजार से खरीदकर रिटेल में बेच सकते हैं. किसी भी बाजार या सोसाइटी के बाहर इन्हें गाड़ियों पर रखकर खुले में बेचा सकता है.

ये भी पढ़ें - RBI : 2000 के नोट को लेकर आई फिर से बड़ी अपडेट 

मिट्टी के दीये का बिजनेस - 

चूंकि नवरात्रि से लेकर दिवाली तक पूरा देश त्योहारी सीजन में रोशनी से सराबोर रहेगा. ऐसे समय में मिट्टी के दीयों की काफी मांग रहेगी, खासकर दिवाली के मौके पर. आप मिट्टी के दिये खुद बनाकर या उन्हें खरीदकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मिट्टी के दीयों को आसानी से एक छोटी-सी मशीन के जरिए घर पर बनाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें - विश्व कप 2023 के लिए मधुर आवाज से प्रशंसकों का होगा मनोरंजन, कमेंट्री पैनल की हुई घोषणा 

इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स - 

नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर हर गली घर और नुक्कड़ सजावटी लाइट्स की रोशनी से जगमगाते हैं. ऐसे में हर आदमी अपने घरों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. इन दिनों में इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की काफी डिमांड रहती है. शहरों से थोक भाव में लाकर इन लाइट्स को रिटेल में बेचा जा सकता है. इस बिजनेस में अच्छा मार्जिन मिल जाता है. इसके अलावा, आप खुले में कहीं भी ये सजावटी लाइट्स बेच सकते हैं.

मूर्ति और मोमबत्ती - 

दिवाली के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश की मूर्तियां भी खूब बिकती हैं. आप मिट्टी या अन्य उत्पाद से बनी मूर्तियां बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा, डिजाइनर मोमबत्ती और आर्टिफिशियल फूल माला का कारोबार भी किया जा सकता है.