Business Idea : 60 हजार रुपए की मशीन लगाकर रोजाना कमाएं 2 हजार रुपये
The Chopal : आज के समय में बढ़ते कॉम्पीटिशन के कारण अच्छी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. कोई अपना काम-धंधा शुरू करना चाहे तो फंड की कमी आड़े आती है. बहुत से लोग अपना काम शुरू तो करना चाहते हैं, परंतु पूंजी की कमी से अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते. अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है तो फिर आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आएं हैं, जिसमें आप बहुत कम निवेश में शानदार कमाई कर सकते हैं.
यह बिजनेस है चाइनीज फूड का. हम आपको आज एक ऐसी मशीन के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदकर आप चाइनीज फूड का कहीं भी स्टॉल लगा सकते हैं. इस मशीन का नाम है wok cooking machine. यह एक ऑटोमैटिक कुकिंग मशीन है. इस मशीन से चाऊमीन, फ्राइड राइस, सभी प्रकार के नूडल्स, मंचूरियन आदि मिनटों में बनाए जा सकते हैं.
60 हजार से शुरू है कीमत
Wok Cooking Machine की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू हो जाती है. साइज एवं फीचर्स के हिसाब से यह मशीन 1000000 रुपए तक की भी आती है. इस मशीन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस मशीन की खास बात यह है कि इसे बिजली और एलपीजी गैस से चलाया जा सकता है. मशीन में कोई भी चाइनीज फूड बनाने के लिए कंट्रोल पैनल पर उस फूड को सेलेक्ट करना होता है. इसके बाद मशीन निर्देश डिस्पले करती है. आपको बस उनका अनुसरण करते हुए मशीन में सामग्री डालनी होती है. मशीन अपने आप बाकि सारा काम कर देती है. 30 सेकेंड से लेकर अधिकतम 2 मिनट तक में यह मशीन आपका सिलेक्ट किया हुआ फूड बनाकर तैयार कर देती है. मशीन से सीधे प्लेट में खाना डाल सकते हैं.
इतनी होगी कमाई
इस मशीन से आप शानदार कमाई कर सकते हैं. इससे बना खाना लोगों का काफी पसंद आता है. इसका कारण है कि इसमें आप सफाई से खाना बना सकते हैं. आपको ग्लब्ज डालकर सामग्री डालनी होती है. यह मशीन ज्यादा से ज्यादा दो मिनट में एक प्लेट चाइनीज फूड तैयार कर देती है. इस तरह एक घंटे में इस मशीन से 30 प्लेट तैयार हो जाती है. अगर हम एक प्लेट की कीमत 30 रुपये मानकर चलें तो घंटे में यह मशीन 900 रुपये आपको कमाकर देगी. अगर दिन में तीन घंटे भी आपका काम चलता है तो आप आराम से 2700 रुपये का काम कर सकते हैं. इस तरह आप करीब 2000 रुपये की बचत रोजाना कर सकते हैं.
ये पढ़ें - UP में 14 जिलों के इन बिजली उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन, विभाग नें लिस्ट की जारी