The Chopal

Business Idea : नौकरी की समस्या समाप्त, 12 महीने मांग वाले बिज़नेस से हर महीने कमाएं 40 हजार

Business Idea : अगर आप भी नौकरी करके हो गए है परेशान और खुद का कोई बिजनेस करने का प्लान कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे जिसकी 12 महीने रहती है डिमांड़, आपको बता दे की इस बिजनेस के जरीए आप हर महीने 30 से 40 हजार रूपये कमा सकते है, आइए खबर में जानते है इस बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से।

   Follow Us On   follow Us on
Business Idea : नौकरी की समस्या समाप्त, 12 महीने मांग वाले बिज़नेस से हर महीने कमाएं 40 हजार

The Chopal, Business Idea : भारत के घरों में आटे का इस्तेमाल (use of flour at home) लगभग हर दिन होता है. ऐसे में फ्लोर मिल का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस बिजनेस आप तगड़ा मुनाफा कमा कर सकते हैं. एक बार अगर आप अपना नाम स्थापित कर लेते हैं तो आपके पास ग्राहकों की कोई कमी नहीं होगी. यह रोजमर्रा के काम (everyday tasks) की वस्तु है तो हर दिन कमाई भी अच्छी ही होगी. फ्लोर मिल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.

बता दें कि आटे का इस्तेमाल (use of flour) हर घर की रसोई में होता है. वहीं मौजूदा समय में साधारण आटे के साथ-साथ मल्टीग्रेन आटा बनाने का भी चलन है. इसके लिए आप गेहूं, बाजरा, ज्वार, मक्का, रागी, चना, दाल आदि अनाजों को सही अनुपात में चक्की में पीसकर आटा तैयार कर बेच सकते हैं. आइए जानते हैं फ्लोर मिल का बिजनेस (flour mill business) कैसे शुरू कर सकते हैं.

ऐसे करें बिजनेस की शुरुआत

फ्लोर मिल के बिजनेस की शुरुआत (start of business) आप छोटे या बड़े लेवल पर अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं. अगर आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसे है तो आप अनाज पीसने और आटे की पैकिंग के लिए बड़ी मशीनें खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट कम है तो सामान्य आटा चक्की खरीदकर छोटी सी जगह पर आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आपको सिर्फ मंडी या मार्केट से होलसेल में अनाज खरीदना है और उसे पीसकर बेचना है.

ऑर्गेनिक फ्लोर से होगा ज्यादा फायदा

वर्तमान में लोगों का रुझान ऑर्गेनिक फ्लोर की तरफ बढ़ा हुआ है. ऐसे में आप नए प्रयोग करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आप सीधे किसानों से अनाज खरीदकर उसका आटा तैयार करके सामान्य से अधिक दाम में बेच सकते हैं. खाद्य पदार्थों में बहुत ज्यादा मिलावट को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी अब लोग सीधे मिल से आटा खरीदने पर भरोसा करते हैं. इस तरह आप मार्केट में अपनी साख बना सकते हैं.

इस तरह होगी डबल कमाई

फ्लोर मिल में बेसिक आटे के साथ-साथ आप कई तरह के प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं. आप सीजन के अनुसार मक्का, बाजरा, रागी आदि का आटा भी तैयार करके बेच सकते हैं. इसके साथ आप छोटी मशीन लगाकर मसाले आदि पीसने का काम भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा पूंजी का निवेश नहीं करना पड़ता है लेकिन कमाई डबल हो जाती है. इस तरह फ्लोर मिल के बिजनेस के जरिए आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

ये पढ़ें - Gorakhpur News : गोरखपुर में बनाया जाएगा नया पिकनिक स्पाट, लोगों को मिलेगा ये लाभ