Business Idea: मात्र 5 हजार में शुरू करें यह बिज़नेस, हर घर है मांग, 24 रुपये का सामान 100 में बेच सकेंगे

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं. इस बिजनेस में लागत से 4-5 गुना तक कमाई हो सकती है. पढ़ें ज्यादा डिटेल्स
   Follow Us On   follow Us on
Business Idea

Business Ideas: हर बिजनेस के लिए मोटी रकम की जरूरत नहीं होती है. बहुत सारे बिजनेस ऐसे भी हैं, जिसे आप बहुत कम पैसे से शुरू कर सकते हैं. मेहनत और कारोबार को लेकर सही जानकारी के बाद आप छोटे बिजनेस को भी बड़ा रूप दे सकते हैं.

आपको एक ऐसे छोटे कारोबार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शुरुआती निवेश  केवल 5000 रुपये करना होगा, लेकिन कमाई मोटी हो सकती है. आज की तारीख में हर हाथ मोबाइल है, कुछ लोग तो एक से ज्यादा मोबाइल भी रखते हैं. मोबाइल उपभोक्ताओं के आंकड़ों को देखते हुए देश में मोबाइल एक्सेसरीज का बड़ा कारोबार है,

इन सामानों को बेचने के 2 तरीके हैं, आप चौक-चौराहे पर एक छोटी सी दुकान खोलकर इन सामानों को बेच सकते हैं. अगर आप दुकान नहीं खोलना चाहते हैं तो फिर तो सप्लायर के तौर पर काम कर सकते हैं. आप अपने इलाके या फिर आसपास के शहरों में घूम-घूमकर से दुकानों से भी ऑर्डर ले सकते हैं. 

ऐसे में आप बहुत कम पूंजी से मोबाइल एक्सेसरीज का कारोबार शुरू कर सकते हैं. क्योंकि अधिकतर कंपनियां मोबाइल के साथ अब केवल चार्जर देती हैं. लोग बाकी सामान लोकल मार्केट से लेते हैं. आप शुरुआत में मोबाइल चार्जर , ईयरफोन और मोबाइल स्टैंड जैसे सामान खरीद कर बेच सकते हैं. 

इन प्रोडक्ट्स की काफी डिमांड

देश के हर कोने में इन प्रोडक्ट्स की काफी डिमांड है. आप शुरुआत में होलसेल बाजार से सैंपल के तौर डिमांडिंग आइटम 5-5 पीस खरीद सकते हैं. फिर दुकान-दुकान सैंपल को दिखाकर ऑर्डर ले सकते हैं. इसके अलावा अगर किसी मॉल के बाहर थोड़ी-सी जगह मिल जाए तो फिर क्या कहना. एक छोटी-सी स्टाल लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं. 

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं. इस बिजनेस में लागत से 4-5 गुना तक कमाई हो सकती है. दिल्ली में गफ्फार मार्केट (Gaffar Market) मोबाइल एक्सेसरीज का हब है. यहां थोक खरीदारी पर 12 से 15 रुपये में डेटा कैबल और इसी रेंज में लोकल हैडफोन मिल जाते हैं. 

शुरुआत केवल 5000 रुपये से

जबकि जब आप इसे किसी दुकान से खरीदते हैं तो कम से कम 50 रुपये में मिलते हैं. ऐसे में लागत के मुकाबले 4-5 गुना कमाई हो सकती है. आप शुरुआत में अपने कारोबार को जमाने के लिए कुछ सस्ते में इस प्रोडक्ट्स की सप्लाई कर सकते हैं. 

यही नहीं, शुरुआत में केवल 5000 रुपये से कारोबार की शुरुआत करें, फिर पूंजी बढ़ने के साथ कारोबार का दायरा भी बढ़ा सकते हैं, जब आप मार्केट में घूमेंगे तो कारोबार को लेकर अनुभव भी बढ़ेगा. कुछ महीनों के बाद आप अपने प्रोडक्ट्स रेंज रंगीन लाइट, कई तरह के कैबल, लाइटिंग स्पीकर, कार्ड रीडर, साउंडबार स्पीकर जोड़ सकते हैं. कारोबार बढ़ने पर इस बिजनेस से लाखों कमा सकते हैं.

Also Read: उत्तर प्रदेश में राशन की दुकानों को अब बनाया जाएगा मॉडल शॉप, तैयारी जोरों पर