The Chopal

Business Idea : शुरू करें यह बिजनेस हो जाओगे मालामाल, हर महीने कमाई होगी 5 से 6 लाख

Business Idea : भारत में बहुत से ऐसे लोग है जो कम निवेश में अधिक कमाई वाला बिजनेस करने की योजना बनाते है जिससे कि अधिक मुनाफा हो। अगर आप ऐसा ही कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो परेशान न हों। आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं, जिसे कि कम लागत से देश के किसी भी कोने में शुरू किया जा सकता हैं। यह है केले से कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Banana paper Manufacturing unit). आइए जान लेते है कि इसे शुरू करने का क्या प्रोसेस है। 

   Follow Us On   follow Us on
Business Idea : शुरू करें यह बिजनेस हो जाओगे मालामाल, हर महीने कमाई होगी 5 से 6 लाख

The Chopal : आजकल नौकरी में जितनी कमाई होती है उससे घर का खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बहुत से लोग खुद का कोई कारोबार (Business Idea) शुरू करने के बारे में सोचते है। वे चाहते है कि बिजनेस भी ऐसा हो जिससे कि कम लागत में अच्छा मुनाफा मिले। तो हम आपको आज एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे।

ये है केले के छिलके से कागज बनाने का बिजनेस (Business of making paper from banana peel)। भारत में केले को सबसे पसंदीदा फलों में से एक माना जाता है. इसकी पैदावार भी सालों-साल होती रहती है. इसका कोई सीजन नहीं होता है. केले की खेती से आपको बंपर कमाई हो सकती है ये बात तो सब ही जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके का भी इस्तेमाल पैसा बनाने के लिए किया जा सकता है. केले के पौधे की छाल और केले के छिलके के रेशे से कागज बनाया जाता है. यह कागज किसी आम कागज के मुकाबले ज्यादा मजबूत और टेन्साइल स्ट्रेंथ वाला होता है.

केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट

खुद के बिजनेस (own business startup) के तौर पर आप केले के छिलके से कागज बनाने का काम शुरू कर जीवन भर आराम से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को लेकर खादी ग्रामोद्योग आयोग ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है. इसमें बताया गया है कि आपको ये बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे. आप बनाना पेपर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किसी भी गांव, शहर या कस्बे में लगा सकते हैं लेकिन आपकी अच्छी कमाई लगभग तय है.

इस बिजनेस पर आएगा इतना खर्च

केले के छिलके के इस बिजनेस (banana peel business) को शुरू करने के लिए करीब 16 लाख रुपये की लागत आती है. लेकिन अच्छी बात तो यह है कि आपको इसके लिए अपनी जेब से ज्यादा नहीं खर्च करना है. आपको अपनी जेब से केवल 4.65 लाख रुपये लगाने होंगे. बाकी की रकम आपको लोन पर मिल सकती है. आपको करीब 12 लाख रुपये तक का लोन मिल सकत है. आपको पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) से सस्ते ब्याज पर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.

इस बिजनेस से होने वाली कमाई

अब बात आती है इस बिजनेस से कमाई (income from business) की तो इसमें साल दर साल कमाई बढ़ती जाती है. पहले साल आपको 5 लाख रुपये से ज्यादा की आय प्राप्त होगी. इसके अगले साल आपकी कमाई 6 लाख रुपये पार कर जाएगी. उसके अगले साल यह 6.80 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद ये मुनाफा और तेजी से बढ़ेगा.

ये पढ़ें - UP CM योगी का डीपफेक वीडियो वायरल, अब दर्ज हुई FIR, सोशल मिडिया कंपनी से मांगा जवाब