Cotton : MP में कॉटन की आवक कमजोर, इस फसल में आ रहा उछाल
The Chopal, MP News : मध्य प्रदेश की खरगोन कपास मंडी में सफेद सोना की आवक घटने लगी है. दो दिन बाद सोमवार को मंडी खुलने के बावजूद मात्र 2100 क्विंटल कपास ही मंडी पहुंचा. हालांकि, सीजन के अंतिम दौर में कपास की आवक जरूर घटी है पर रेट अच्छे मिले हैं. वहीं, अनाज मंडी में गेहूं की बंपर आवक हो रही है. अच्छे दाम मिलने से किसान भी काफी खुश हैं.
बेहतर दाम पाकर किसान खुश
मंडी से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के आनंद नगर स्थित कपास मंडी में सोमवार को 123 वाहनों एवं 3 बैलगाड़ी से 2100 क्विंटल कपास पहुंचा है. मंडी में किसानों को कपास का न्यूनतम भाव 5330 रुपए क्विंटल एवं अधिकतम भाव 7785 रुपए क्विंटल मिला है. अच्छे रेट पाकर किसानों ने खुशी जताई.
गेहूं की बंपर आवक
बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सोमवार को 6000 क्विंटल गेहूं मंडी पहुंचा. न्यूनतम 2100 रुपए, अधिकतम 2740 रुपए क्विंटल के भाव बिका. 2000 क्विंटल चना पहुंचा. किसानों को न्यूनतम भाव 5100 एवं अधिकतम भाव 5600 रुपए मिला. 600 क्विंटल मक्का भी मंडी में बिकने पहुंचा. न्यूनतम भाव 1801 रुपए एवं अधिकतम भाव 2235 रुपए रहा. 40 किलो तुअर की आवक हुई. न्यूनतम भाव 7700 एवं अधिकतम भाव 8676 रुपए क्विंटल रहा. वहीं 600 क्विंटल सोयाबीन भी मंडी पहुंचा. न्यूनतम 4000 एवं अधिकतम 4450 रुपए क्विंटल बिका.
शुक्रवार के मंडी भाव
कपास मंडी में शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 7785 रुपए क्विंटल रहा था. 123 वाहन एवं 2 बैलगाड़ियों से 2210 क्विंटल कपास की आवक हुई थी. अनाज मंडी में शुक्रवार को किसानों को गेहूं के अधिकतम दाम 2860 रुपए तक मिले हैं. गेहूं की 3000 क्विंटल ही हुई थी. 500 क्विंटल मक्का की भी आवक हुई. अधिकतम 2218 रुपए क्विंटल तक बिकी. तुअर की आवक 40 क्विंटल ही हुई. अधिकतम भाव 9501 रुपए क्विंटल रहा. इसी प्रकार 800 क्विंटल सोयाबीन भी मंडी पहुंची. सोयाबीन का अधिकतम 4450 रुपए क्विंटल तक किसानों को मिला.
ये पढ़ें - UP के इस एक्सप्रेसवे से 1 लाख घरों को मिलेगी बिजली, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये