FASTag में रिचार्ज के झंझट से मिला छुटकारा, आया ये नया रूल
FasTag Balance : वाहन चालकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है. फास्टैग के नियम बदले गए हैं. अगर आप अपनी गाड़ी से आना-जाना करते हैं तो आपको इन नियमों के बारे में जानकारी रखना जरूरी होगा।
Reserve Bank of India : वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. RBI भी की तरफ से फास्टैग के नियमों में बदलाव किया गया है. अब टोल प्लाजा पर बार-बार रुकने की समस्या दूर होने वाली है. लोगों को इस नियम से फायदा पहुंचने वाला है. अब आपको फास्टैग रिचार्ज खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ऑटोमेटिक तरीके से पैसे जमा होने की सुविधा को स्वीकृति दी गई है. इस मंजूरी के बाद फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में रिचार्ज खत्म होने के बाद पैसा ऑटोमेटिक तरीके से जमा हो जाएगा.
रिचार्ज खत्म होने की समस्या होगी खत्म
आरबीआई ने ई-मैंडेट को अपडेट किया है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बैंक या फास्टैग सेवा प्रोवाइड से संपर्क करना होगा. फास्टैग से रिचार्ज खत्म होने की समस्या काफी लोगों को सामने आती है. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। रिचार्ज करने की पूरी प्रक्रिया अब ऑटोमेटिक होने वाली है. पहले आपको रिचार्ज खत्म होने पर ऐप पर जाकर फिर फास्ट ट्रैक में पैसे ट्रांसफर करने पड़ते थे.
जेब के मुताबिक फास्टैग में रिचार्ज अमाउंट
आरबीआई की तरफ से दिए गए इस फैसले के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है. भारतीय रिजर्व बैंक ने ई-मैंडेट फ्रेमवर्क को अपडेट करके लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब लोगों को फास्टैग से संबंधित मामलों को लेकर काफी सहूलियत मिलने वाली है. लोगों को अपने बैंक या फास्टैग सेवा प्रोवाइड से संपर्क करके यह सेवा एक्टिव करवा सकते हैं. उपभोक्ताओं को इसमें एक बड़ी सहूलियत दी गई है। उपभोक्ता अपनी जेब के मुताबिक फास्टैग में रिचार्ज अमाउंट और टाइम पीरियड का चयन कर सकते हैं. जब आपके कार्ड का बैलेंस कम हो जाएगा तो बैंक अकाउंट अपने आप ही इसे रिचार्ज कर देगा. आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-मैंडेट फ्रेमवर्क के तहत यूजर को अपने अकाउंट से पैसे कट कर फास्टैग में जमा होने की जानकारी 24 घंटे पहले नोटिफिकेशन के जरिए मालूम होगी.
क्या होता है फास्ट ट्रैक
अगर आपने सड़क के माध्यम से सफर किया है तो आपको टोल प्लाजा के बारे में तो मालूम होगा. सड़कों और एक्सप्रेसवे सफर करने के लिए वाहन चालकों को टोल टैक्स के रूप में राशि चुकानी पड़ती है. टोल टैक्स पर फास्टैग एक कैशलेस टोल पेमेंट सिस्टम है. गाड़ी के अगले वाले शीशे पर इसे लगाया जाता है. जब गाड़ी टोल प्लाजा से होकर गुजरती है तो वहां लगे स्कैनर से फास्ट्रेक पर चिप वाले स्टिकर को स्कैन होते ही पेमेंट अकाउंट से कट जाती है. गाड़ी टोल टैक्स पर बिना रुके कम समय में गुजर जाती है.