Gold Bhav: 10 ग्राम सोना बिक रहा आज महंगे रेट, 02 June 2025

Gold Price Today: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बाद अब एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। मई महीने में सोना लगातार सस्ता होता गया, लेकिन जून की शुरुआत होते ही इसकी कीमत फिर से बढ़ने लगी है।आज MCX पर सोना 806 रुपये चढ़कर 95,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल आया है। आज चांदी 385 रुपये महंगी होकर 97,400 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
कमोडिटी बाजार में भी हलचल देखने को मिल रही है। सोना थोड़ी बढ़त के साथ 3,000 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 34 डॉलर के स्तर पर स्थिर बनी हुई है। देश में सोने की कीमत 88,000 रुपये से ऊपर चल रही है, जबकि चांदी 200 रुपये सस्ती होकर करीब 1,00,500 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है।
पिछले हफ्ते सोने-चांदी की चाल कैसी रही
पिछले हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बावजूद भारत में सोने की कीमतों में गिरावट आई। शुक्रवार, 30 मई को MCX पर सोना 600 रुपये तक सस्ता हुआ। वहीं, चांदी की कीमत में भी करीब 1,000 रुपये की गिरावट देखी गई।
MCX पर सोना 614 रुपये गिरकर 94,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जबकि इससे पहले यह 95,389 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी इस दौरान 967 रुपये सस्ती होकर 96,859 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि एक दिन पहले इसका रेट 97,826 रुपये था।
सोने की कीमतों (Gold Price) में पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच गुरुवार को सोना महंगा हुआ है। इसकी वजह अमेरिका में नौकरी से जुड़े कमजोर आंकड़े मानी जा रही है। इस समय सोना 0.8% बढ़कर प्रति औंस 3,315.73 डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 0.6% बढ़कर 3,343.90 डॉलर पर बंद हुआ है।