The Chopal

Gold Price: आज भी सोना व चांदी के भाव में उछाल जारी, जाने अपने शहर का रेट

   Follow Us On   follow Us on
Gold

THE CHOPL (Gold Silver Price): तीन दिन तक लगातार GOLD-चांदी में गिरावट के बाद आज दोनों ही कमोडिटी में तेजी भी देखी जा रही है। आज की बात करें तो मार्केट खुलने के साथ गोल्ड अब 58,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार भी कर रहा था। बता दे की इसके बाद भी GOLD में बढ़ोतरी भी जारी है और MCX पर सुबह 11.15 मिनट पर यह बढ़कर अब 58,254 रुपये प्रति 10 GM पर पहुंच भी गया है। आपको बता दे की वहीं कल की बात करें तो 17 MARCH , 2023 को गोल्ड 58,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

शुक्रवार को क्या है चांदी का हाल -

शुक्रवार को चांदी के भाव में अब तेजी भी देखी जा रही है। आपको बता दे की शुरुआती कारोबार में सिल्वर 67,140 रुपये प्रति KG पर कारोबार भी कर रही थी। आपको बता दे की यह तेजी अभी भी बरकरार है और सुबह 11.15 मिनट पर चांदी का भाव अब बढ़कर 67,383 रुपये प्रति किलो पर पहुंच भी गया है। बता दे की कल मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज पर सिल्वर 66,531 रुपये प्रति किलो पर बंद भी हुआ था.

ALSO READ - Rajasthan Solar: राजस्थान के इस जिलें में लगेगा सबसे बड़ा सोलर प्लांट, राज्य में नही रहेगी बिजली की कमी

देश के प्रमुख शहरों में क्या है GOLD-SILVER का भाव -

- दिल्ली- 22 कैरेट गोल्ड 53,710 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम

- मुंबई- 22 कैरेट गोल्ड 53,560 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम

- कोलकाता- 22 कैरेट गोल्ड 53,560 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 69,800  रुपये प्रति किलोग्राम

- चेन्नई- 22 कैरेट गोल्ड 54,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम


क्या गोल्ड-चांदी के भावों में और दर्ज की जाएगी बढ़त -

आपको बता दे की पिछले कुछ दिनों से बैंक संकट की वजह से अब मार्केट का मूड बिगड़ा सा हुआ था, लेकिन बता दे की आज क्रेडिट सुइस बैंक और बाकी बैंकों को मिली वित्तीय मदद के बाद मार्केट को कुछ उत्साह भी मिला रहा है। बता दे की ऐसे में आज GOLD और SILVER दोनों के भाव में बढ़त दर्ज भी की जा रही है। आपको बता दे की कई मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब गोल्ड 1,952 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर अब  2,हजार डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की उम्मीद भी है. वहीं सिल्वर में भी आगे तेजी की उम्मीद जताई भी जा रही है।