The Chopal

Gold Price: लगातार तेजी के बाद में आज गोल्ड कि कीमतों में गिरावट, जाने ताज़ा भाव

   Follow Us On   follow Us on
Gold

THE CHOPAL- गोल्ड खरीदने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर भी है। बता दे की लगातार तेजी के बाद में आज गोल्ड के मूल्यों में गिरावट देखने को मिल भी रही है. ग्लोबल मार्केट में भी बहुमूल्य धातुओं के मूल्यों में गिरावट के बीच घरेलू मार्केट में गोल्ड अब सस्ता भी हो गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का रेट  आज 61,000 के लगभग बंद भी हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी भी दी है। 

ALSO READ - Court Decision: दिल्ली का असली बॉस कौन होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला 

गोल्ड हो गया सस्ता-

दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का रेट 265 Rs के नुकसान के साथ अब 61,585 Rs प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 61,850 Rs प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत 120 Rs की तेजी के साथ 77,800 Rs प्रति किलोग्राम हो गई.

एक्सपर्ट की राय?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की हाजिर मूल्य 265 Rs की गिरावट के साथ 61,585 Rs प्रति 10 ग्राम रह भी गयी। 

ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा हाल?

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड गिरावट के साथ 2,033 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि सिल्वर तेजी के साथ 25.88 डॉलर प्रति औंस हो गई। एशियाई कारोबारी घंटों में गोल्ड के मूल्यों में गिरावट भी रही हैं। 

ऐप के माध्यम से चेक करें प्युरिटी-

अगर आप भी मार्केट में गोल्ड की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी जरूर करें। गोल्ड की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के माध्यम  आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के माध्यम से शिकायत भी कर सकते हैं.