Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट वहीं चांदी में दिखा उछाल, जानिए आज के ताजा रेट

Gold-Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में शुक्रवार को बदलाव दिखा है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 60,080 रुपये पहुँच गया है. एक किलो चांदी की दरों में तेजी के साथ 72,500 रुपये में बिक रही है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 160 रुपये की गिरावट के बाद 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुँच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
आज क्या है चांदी के भाव?
हालांकि चांदी की कीमत 360 रुपये चढ़कर 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुँच गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने बताया, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 160 रुपये के नुकसान के साथ 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.’’
मिस्ड कॉल से जानें सोने का भाव
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Also Read: Business Idea: मात्र 87 हजार लगाकर शुरू करें यह कमाल का बिजनेस, भूल जायेंगे पैसे की टेंशन