Gold Ka Rate: 1 सप्ताह में कितना महंगा हुआ सोना, 2025 में बढ़ा 20,882 रुपए
Sone ka bhav: सावन का महीना शुरू होते ही सोना चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया है. आपको बता दें कि रविवार को बाजार बंद रहता है. जिसके चलते आज रेट में किसी प्रकार का बदलाव नजर नहीं आएगा. लेकिन हम आपको एक सप्ताह में गोल्ड सिल्वर के दाम में कितना बदलाव आया इस बारे में बताएंगे.
इस सप्ताह सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सोने और चांदी की रेट में तेजी देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 4 जुलाई तक सोना 97,021 पर बना हुआ था. जो शुक्रवार 11 जुलाई तक प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 97,511 रुपए पर पहुंच गया. इस तरह से गोल्ड के रेट में हुए बदलाव से पता चलता है कि भाव में 490 की बढ़ोतरी हुई.
चांदी का भाव
वहीं 4 जुलाई को चांदी 1,07,580 रुपए बिक रही थी. एक सप्ताह के दौरान सिल्वर के रेट में भी बढ़ोतरी हुई. जो 11 जुलाई को बढ़ाकर 1,10,290 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इन आंकड़ों से पता चलता है कि एक सप्ताह के दौरान चांदी में 2710 रुपए का उछाल आया.
इस साल 1 जनवरी से लेकर 11 जुलाई कारोबार होने तक सोने के भाव 20,882 रुपए बढ़ गए. पिछले साल के अंतिम दिन सोना 76162 रुपए बिक रहा था. परंतु अब बड़ी बढ़ोतरी के बाद गोल्ड का भाव 97,046 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं बल्कि पिछले साल चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो बिक रही थी. जो इस साल 21,917 रुपए बढ़कर 1,07,394 पर पहुंच गई है. 2024 के दौरान भी पूरे साल भर में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ था.
दिल्ली से लेकर चेन्नई तक गोल्ड रेट
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 99,150 और 22 कैरेट गोल्ड 90,900 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
मुंबई में 24 कैरेट सोना 99 हजार और 22 कैरेट गोल्ड 90,750 रुपए एक तोला बिक रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 99 हजार और 22 कैरेट सोना 90,750 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा.
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 99,000 और 22 कैरेट सोना 90,750 रुपए प्रति 10 ग्राम बना हुआ है.
