Gold Rate Today: ऑलटाइम हाई रेट पर पहुंची चांदी, सोना 1973 रुपए उछला (12 December 2025)
Gold Rate Today: सोने और चांदी के भाव में उछाल का दौर बना हुआ है. आज फिर इन दोनों ही धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है. IBJA के मुताबिक चांदी के रेट में आज इजाफा हुआ है. 12 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को चांदी 4500 रुपए के उछाल के साथ आलटाइम हाई रेट 1,92,781 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. तीन कारोबारी दिनों के दौरान चांदी के भाव में 14000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है दूसरी तरफ से सोना आज 1973 रुपए चढ़ गया है. इसी बढ़ोतरी के साथ अब 10 ग्राम सोने का भाव 130,570 रुपए पर पहुंच गया है.
सोना चांदी रेट में ये खर्च शामिल नहीं
सोना और चांदी खरीदने वालों को बता दें कि IBJA करे रेट में 3% जीएसटी, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स चार्ज शामिल नहीं होता. इसी वजह से देश भर के अलग-अलग शहरों में रेट भिन्न-भिन्न देखने को मिलता है. चांदी के भाव में तेजी आने का कारण आपको बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के तहत चांदी पर टैरिफ लगने का डर बना हुआ है. जिसकी वजह से वहां की कंपनियां भारी मात्रा में चांदी का स्टॉक कर रही है.
12 दिसंबर को सोने के भाव
14 कैरेट सोना 76,383 रुपए प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना 97,927 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना 1,19,601 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 1,30,569 रुपए प्रति 10 ग्राम
सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी होने का कारण एक कई एक्सपर्ट जियो पोलिटिकल टेंशन को भी मानते हैं. इसी वजह से सोने के भाव को सपोर्ट मिल रही है. हालांकि भविष्य में बढ़ोतरी को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया जा सकता परंतु एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हो सकती है.
खरीद में ना बरते ये लापरवाही
सोना और चांदी खरीदते समय आपको किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए इसके लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफिकेट सोना ही खरीदना चाहिए. देश भर के अलग-अलग शहरों में सोने का अलग-अलग रेट होने का कारण है ट्रांसपोर्टेशन खर्चा भी होता है. साथ ही दूसरा कारण है उसे शहर में सोने की डिमांड कितनी है उसके हिसाब से भी रेट में अंतर आ सकता है. देश भर में कई तरह के अलग-अलग सोने के संगठन है जो कीमतें तय करती है.
