Gold Rate: सोने में जबरदस्त तेजी, फिर भी यहां मात्र 35 हजार में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड
THE CHOAPL (Gold Price Update): अगर आप भी गोल्ड, सिल्वर या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर भी है। आपको बता दे की एक दिन की बंदी के बाद आज बाजार खुलने भी जा रहा है। गुरुवार को रामनवमी कि वजह से सर्राफा बाजार बंद भी था। एकबार फिर गोल्ड महंगाई का इतिहास रचने की ओर अग्रसर भी है। गोल्ड अब 59000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार और सिल्वर 70000 रुपये प्रति KG के मनोवैज्ञानिक स्तर भी पर है।
ALSO READ - Rule Change: 1 अप्रैल से आम आदमी पर बढ़ेगा महंगाई का भार, इन चीजों के रेट बढ़ने के आसार
बुधवार को गोल्ड 370 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर अब 59335 रुपये प्रति KG के स्तर पर बंद भी हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मगलवार को गोल्ड (Gold Price) 73 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से चढ़कर अब 58965 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद भी हुआ था। आपको बता दे की बुधवार गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर के दाम में तेजी दर्ज भी की गई। आपको बता दे की बुधवार को सिल्वर 500 रुपये की तेजी के साथ 70000 रुपये प्रति KG पर बंद भी हुई। जबकि मंगलवार को सिल्वर 131 रुपये की उछाल के साथ 69500 रुपये प्रति KG पर बंद भी हुई थी।
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट -
आपको बता दे की इस तेजी के बाद अब 24 कैरेट वाला गोल्ड 370 रुपया महंगा होकर अब 59335 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड अब 368 रुपया महंगा होकर अब 59097 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड अब 339 रुपया महंगा होकर अब 54351 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड अब 277 रुपया महंगा होकर अब रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 216 रुपया महंगा होकर अब 34711 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के गोल्ड और सिल्वर के भाव बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के भाव से में अंतर भी दिखता है।
ALSO READ - Business Idea: मात्र एक मशीन लगाकर हर रोज कमाए 3 हजार रुपए
