Gold Silver Bhav Today : ग्राहकों को झटका, आज फिर सोना-चांदी के भाव में उछाल
Sona Chandi Ka Bhav : वायदा बाजार की शुरुआत में आज सोना चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोना वायदा बाजार में 62000 और चांदी 71000 से ऊपर कारोबार करते नजर आ रहे है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी वायदा पर में तेजी के साथ खुला. हालांकि बीते दिन चांदी 71000 सोने के रेट 62000 से नीचे बंद हुए थे.
खबर लिखे जाने के समय सोने की वायदा बाजार में तेजी से शुरुआत हुई. एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज ₹26 तेजी के साथ 61994 पर कारोबार कर रहा. इस समय 62006 के भाव पर दिन का उत्तर और 61963 रुपए के भाव पर दिन का निचलस्तर छुआ. हालांकि पिछले साल दिसंबर में सोना वायदा बाजार में 64064 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर नजर आया था.
चांदी भी हुई तेज
वायदा बाजार में आज चांदी भी तेजी के साथ खुली. एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज ₹40 की तेजी के साथ 71003 के भाव पर शुरूआती कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा खबर लिखे जाने के समय 110 रुपए की तेजी के साथ 71076 के भाव पर कारोबार कर रहा था. सोना चांदी के वायदा बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में भी आज तेजी से साथ शुरू हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज
वायदा बाजार अंतरराष्ट्रीय में भी सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली. विवाह शादियों के सीजन में सोने चांदी के भाव बढ़ना आम जनता को परेशानी होने जैसा है. Comex पर सोना 2,030.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। बीती बंद हुई कीमत 2,025.80 डॉलर थी। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,026.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.57 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.46 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 22.53 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था.
Also Read : UP News: उत्तर प्रदेश को मिली एक और नई ट्रेन की सौगात, गोमतीनगर-गोरखपुर से देवघर