The Chopal

Gold Silver Rate: सोने में रिकॉर्ड तेजी दर्ज, खरीदने से पहले जानें आज क्या रहे दाम

   Follow Us On   follow Us on
Gold Price Today

THE CHOPAL : GOLD और SILVER की कीमत में प‍िछले कुछ महीनों से उठा-पटक चल रही है. FEB. की शुरुआत में तेजी का र‍िकॉर्ड बनाने वाले GOLD और SILVER ने इसी महीने के अंत में जबरदस्‍त ग‍िरावट का मुंह भी देखा. लेक‍िन एक बार फ‍िर से दोनों कीमती धातुओं के मूल्य में तेजी देखी जा रही है. FEB. के पहले सप्ताह में सोना 58,500 रुपये और SILVER 71,000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. लेक‍िन इसके बाद सोना 3000 रुपये से अधिक और SILVER करीब 8000 प्रत‍ि KG. तक टूट गई. अब एक बार फ‍िर से दोनों कीमती धातुओं के मूल्य में तेजी देखी जा रही है.

ALSO RAED - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

65,000 पर जाने का अनुमान -

जानकारों का अनुमान है क‍ि इस द‍िवाली तक GOLD और SILVER के मूल्य में जबरदस्‍त तेजी आएगी. एक्‍सपर्ट ने GOLD के मूल्य 65,000 रुपये और SILVER के 80,000 रुपये प्रत‍ि KG. पर पहुंचने की उम्‍मीद जताई है. प‍िछले द‍िनों 58,500 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचने वाला सोना फ‍िर से चढ़कर 58,000 रुपये आसपास चल रहा है. SILVER में भी तेजी आई है और यह 67,000 के लगभग पहुंच गई है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के बीच GOLD और SILVER दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है.

ALSO READ - Weather Update:राजस्थान में होगी झमाझम बरसात, IMD का पूरे प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी, जाने अपडेट

MCX पर देखी गई ग‍िरावट -

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को GOLD और SILVER दोनों में ही ग‍िरावट का रुख देखा गया. प‍िछले द‍िनों 58,000 रुपये के पार जाने वाला सोना गुरुवार को 361 रुपये की ग‍िरावट के साथ 57975 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. SILVER प‍िछले द‍िनों 71,000 के पार चली गई थी. गुरुवार को यह 598 रुपये टूटकर 66701 रुपये पर ट्रेड करती देखी गई. इससे पहले बुधवार को सोना 58336 रुपये और SILVER 67299 रुपये प्रत‍ि KG. के स्‍तर पर बंद हुई थी.

ALSO READ - WHEAT: गेहूं के मूल्य पर नियंत्रण के लिए भारत सरकार का बड़ा फैसला, ई-ऑक्शन के छठे चरण के जरिए होगी गेहू की ब्रिकी

सर्राफा बाजार में SILVER टूटी, सोना चढ़ा -


सर्राफा बाजार में गुरुवार को GOLD-SILVER दोनों के मूल्य में म‍िला-जुला रुख देखा गया. GOLD में तेजी और SILVER में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैमूल्य गोल्‍ड 223 रुपये चढ़कर 58115 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं, SILVER में 361 रुपये की ग‍िरावट आई और यह 66500 रुपये प्रत‍ि KG. पर पहुंच गई.