The Chopal

खुशखबरी! सरकारी बैंक SBI दे रहा इस स्कीम के तहत 25 लाख का लोन, बस चाहिए ये दस्तावेज

   Follow Us On   follow Us on
सरकारी बैंक SBI दे रहा इस स्कीम के तहत 25 लाख का लोन

THE CHOPAL - बिजनेस की शुरुआत हमेशा स्‍माल स्‍केल पर ही होती है और धीरे-धीरे ये बड़ा होत भी जाता है. अगर आप भी  छोटे लेवल पर बिजनेस करते हैं, और आपको वर्किंग कैपिटल के लिए फंडिंग की जरूरत भी पड़ जाए, तो SBI से आपको मदद मिल भी सकती है. SBI मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और थोक/खुदरा व्यापार में लगे छोटे कारोबारियों को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए सिम्‍पलीफाइड स्मॉल बिजनेस लोन (SSBL) देता है.

ये भी पढ़ें - Builders - ईंटों का रेट अब सातवें आसमान पर, अब घर बनवाना हुआ और भी महंगा 

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, Simplified Small Business Loan स्‍कीम के तहत 25 लाख रुपये तक का लोन भी लिया जा सकता है. इसके तहत 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन आसान शर्तों पर लिया जा सकता है. इसमें कोलेटरल सिक्‍युरिटी देनी पड़ती है, जोकि लोन अमाउंट का 40 % है. इस लोन का रिपेमेंट 5 वर्ष तक किया जा सकता है. यह लोन 10 % की मार्जिन संबंधी जरूरत और 40 % की न्यूनतम कोलैटरल के साथ ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में ऑफर किया जाता है. 

लोन -

एसबीआई  के अनुसार, जिस जगह से लोन के लिए अप्‍लाई किया गया है, वहां कारोबारी कम से कम 3 वर्ष से बिजनेस चला भी रहा हो. अगर बिजनेस किराये की जगह पर है, तो मालिक के साथ रेंट एग्रीमेंट भी होना चाहिए. कम से कम दो वर्ष  से करंट अकाउंट होना भी चाहिए।  

EBLR से लिंक्‍ड रेट

SBI ने अपने SSBL को एक्‍टर्नल बेंचमार्क बेस्‍ड लेडिंग रेट (EBLR) से लिंक्‍ड कर दिया है. यह कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग पर उपलब्‍ध होंगे. स्‍माल बिजनेस के लोन की ब्‍याज दरें लोन अमाउंट पर भी निर्भर करती हैं. एसबीआई का EBLR 8.05%+CRP+BSP है. सिम्‍प्‍लीफाइड स्‍माल बिजनेस लोन के लिए 7500 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. इसमें प्रोसेसिंग फीस, ईएम चार्जेज, डॉक्‍यूमेंटेशन चार्जेज, जांच-पड़ताल, कमिटमेंट चार्जेज और रेमिटेंस चार्जेज शामिल हैं.