UPI से पेमेंट करने वालों के लिए खुशखबरी, अब एक दिन कर पाएंगे इतनी ट्रांजेक्शन
UPI Payment Limit : आज के समय में डिजिटल पेमेंट का चलन काफी ज्यादा हो गया है। ऐसे में अगर आप यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो सरकार ने इसकी नई लिमिट तय की है। अब आप पहले से तय की गई लिमिट (UPI Limit) से ज्यादा पैसों को ट्रांसफर कर सकेंगे। यूपीआई के शुरुआती दौर में इस ट्रांजेक्शन लिमिट को सिमित ही रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं -
The Chopal, UPI Payment Limit : आज के समय में लोग यूपीआई से काफी ज्यादा पेमेंट करने लगे हैं। यूपीआई को पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका माना जाता है। इसकी मदद से आप चुटकियों में भी ट्रांजेक्शन (UPI Transaction Limit per day) कर सकते हैं। अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि वे एक दिन में कितनी ट्रांजेक्शन यूपीआई के जरिये कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सरकार ने यूपीआई की ट्रांजेक्शन की लिमिट को बढ़ा दिया है। इसकी वजह से लोगों को काफी फायदा होगा।
अब इतनी हो गई ट्रांजेक्शन लिमिट-
हाल ही में सरकार ने यूपीआई की ट्रांजेक्शन लिमिट (UPI Transaction Limit per year) को बढ़ा दिया है। लिमिट के बढ़ाए जाने के बाद अब आप एक साल में 5 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। सरकार ने इससे पहले भी ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाया था। सरकार द्वारा ये फैसला कैपिटल मार्केट, कलेक्शन, इंश्योरेंस और फॉरेन रेमिटेंस को मध्यनजर रखते हुए ही लिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले यूपीआईडी (UPI Id se paise kese transfer kare) की मदद से आप 1 लाख रुपये प्रति साल की ट्रांजेक्शन कर सकते थे, जिसके बाद इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया था। NPCI द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक टैक्स पेमेंट्स को ध्यान में रखते हुए ही इन पेमेंट की लिमिट को बढ़ाया गया है।
एक दिन में कर सकते हैं इतनी ट्रांजेक्शन-
सरकार ने ट्रांजेक्शन लिमिट का फैसला टैक्स पेमेंट्स, अस्पताल और एजुकेशनल इंटीट्यूशन, IPO और RBI रिटेल को देखकर लिया गया है। जिसकी वजह से प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट (UPI transaction limit) को बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है। ऐसे में अब कोई भी यूपीआई यूजर एक साल में 5 लाख रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकता है। वहीं अगर एक दिन की ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में बात करें तो ये 1 लाख रुपये है।
UPI से पेमेंट करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान-
हाल ही में सरकार की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि यूजर्स को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transaction Scam) करने से पहले कई बातों का ध्यान देना चाहिए। अगर आप कोई भी पेमेंट कर रहे हैं तो उससे पहले आपको हर एक चीज का ध्यान रखना चाहिए। इन दिनों स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह से यूजर्स से पेमेंट रिसीव करने के बदले UPI कोड एंटर कराया जाता है। इस यूपीआई कोड (UPI Code) के जरिये स्कैम किया जाता है। ऐसे में आपको पेमेंट करते समय हर चीज का बारिकी से ध्यान देना चाहिए।